अखिल भारतीय मुशायरा, राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

अखिल भारतीय मुशायरा, राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया के मनूआपुल ओपी थाना क्षेत्र स्थित नगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ,मो. जावेद कमर के निजीआवास परिसर में,अदबी संगम बेतिया के बैनर तले एक अखिल भारतीय मुशायरा,राष्ट्रीय सेमिनार,सम्मान समारोह का आयोजन,देश के प्रथम शिक्षा मंत्री,मौलानाअबुल कलाम आजाद के याद में किया गया। इसआयोजन का उद्घाटन, जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस मौके पर अदबी संगम बेतिया ने विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी पत्रकारिता, शिक्षा दीक्षा,एवं अन्य क्षेत्र में, बेहतर काम करने वाले लोगों को शहरों से आए हुए दर्जनों प्रख्यात कवि, शायर, के अलावा स्थानीय शायर ने अपनी अपनी कविताओं, शायरी से उपस्थित गणमान्यों लोगों का दिल जीता।
इस मौके पर मंच की अध्यक्षता व कार्यक्रम में व्यवस्था कर रहे डॉक्टर मो जावेद कमर, नुरुल इस्लाम, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नासिरअली खान, विधायक विनय बिहारी, विधान पार्षद आफाकअहमद,पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, गुलरेजअख्तर, झूंन्नु बाबू, आफताब आलम, इरशाद अख्तर दुलारे के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नसीमअहमद नसीम ने अपनी आवाज के जादू,शब्दों के दांव पेंच से उपस्थित जनसमूह के अंदर एक नया जोश, उमंग पैदा कर दिया। जिससे इस कार्यक्रम में, जोशखरोश पैदा हो गई, जिससे उपस्थित महती सभा में इस कार्यक्रम के प्रति जागरूकता पैदा हो गई,साथ ही अंतअंत तक जन समूह ने देश के विभिन्न भागों से आए हुए शायर,कवि और स्थानीय शायर, कवियों की गजलों, नज्मों, शेरों, कविताओं को सुनकर अपनी होश खो दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *