सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) शुक्रवार को आयोजित बीडीसी की बैठक का प्रखंड मुखिया संघ ने बहिष्कार कर दिया है।इस बाबत मुखिया संघ ने प्रखंड के सिरिसिया पंचायत भवन में बैठक का वहिष्कार करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है।मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि पंचायतीराज व्यवस्था में भी प्रमुख का सीधे हस्तक्षेप, मुख्यालय प्रखंड में अफसरशाही चरम पर है।
20 को होने वाली बैठक की सूचना फोन के माध्यम से 18 को दी गई।पंचायत के कार्यपालक के द्वारा सूचना एक दिन पहले दी गई। साथ ही प्रमुख के दवाब में बीपीआरओ द्वारा गलत कदम उठाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए बैठक के बहिष्कार का कारण बताया है।उधर पंचायत समिति सदस्य अजित कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने भी बैठक में शामिल नही होने की बात दूरभाष पर बताया।सूत्रों की माने तो इस बीडीसी की बैठक में उपप्रमुख भी अनुपस्थित रही।