शौचालय निर्माण में गलत तरीके से बिचौलियों के माध्यम से भुगतान कराने को लेकर  नाराज मुखिया संघ ने दिया उप विकास आयुक्त को आवेदन।

शौचालय निर्माण में गलत तरीके से बिचौलियों के माध्यम से भुगतान कराने को लेकर नाराज मुखिया संघ ने दिया उप विकास आयुक्त को आवेदन।

Bettiah Bihar East Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण ) शौचालय निर्माण में गलत तरीके से बिचौलियों के माध्यम से भुगतान कराने से क्षुब्ध प्रखंड मुखिया संघ ने एक आवेदन पत्र उप विकास आयुक्त को दिया है।इसकी एक एक प्रतिलिपि जिलापदधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ को दिया गया है।उप विकास आयुक्त को दिए गए आवेदन में मुखिया संघ ने बताया है कि कार्यपालक सहायक मनीष कुमार के द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दलालों से मिली भगत कर के गलत तरीके से शौचालय का भुगतान पैसा लेकर कराया जा रहा है।

जिसके चलते आम लोगों में आक्रोश है।साथ ही दलालों के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में घुस लेने की बात का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।ताकि मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को बदनाम किया जा सके।जबकि हकीकत यह है कि वर्ष 2018 के बाद से आवास का चयन नही किया गया है।लगभग एक साल से आवास योजना का भुगतान भी नही हुआ है।

हालांकि बीडीओ द्वारा सभी पंचायतों में जांच टीम गठित कर जांचोपरांत ही शौचालय का भुगतान किया जाएगा।मुखिया संघ ने ऐसे भ्रष्ट कर्मी को प्रखंड मुख्यालय से हटाने का मांग किया है।डीडीसी को दिए आवेदन में प्रखंड के 15 पंचायत के मुखिया ने अपना हस्ताक्षर किया है।

इसमे बलथर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ पप्पू सिंह,अब्रे आलम, आसमा खातुन, कविता देवी, अशोक कुमार उर्फ बेचु सिंह, नीला देवी, बिनोभा देवी, हरेंद्र दास, जहांगीर अंसारी, नूरजहाँ खातुन, नवीन कुमार भारती, प्रमोद कुमार, कलीमुल्लाह अंसारी समेत कई अन्य शामिल रहे।उधर इस संबंध में पूछे जाने के लिए जब कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *