सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकटा के परिसर में 7 दिवसीय टी 20 जनता ट्रॉफी क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख के बड़े भाई सन्नी श्रीवास्तव व प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष मोतीलाल प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया।
मैच का शुभारंभ उक्त दोनों अतिथि ने बैंटिंग व बॉलिंग कर किया।टुर्नामेंट के व्यवस्थापक सिकटा क्रिकेट क्लब के कप्तान लोकेश कुमार यादव ने बताया कि 19 फरवरी तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में नेपाल के बीरगंज, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सुगौली, लौरिया, सिकटा समेत कई टीम भाग लेंगी। उद्घाटन मैच युनाइटेड क्रिकेट क्लब बीरगंज एवं मोनार्क क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया।
जिसमें बीरगंज की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया।बेतिया की टीम निर्धारित20 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस टुर्नामेंट के आयोजन में एंपायर तबरेज आलम व बिट्टू चौरसिया तथा उदघोषक राजू राज व विरेंद्र कुमार, स्कोरर सोनू कुमार, मुकूल कुमार को बनाया गया है। मौके पर प्रभु यादव,राजू सिंह, राजन कुमार गुप्ता, म०शमीम,रुपेश सिंह,रौशन मिश्रा, सोनू कुमार समेत कई शामिल रहे।