जिले में संचालित 18 सामुदायिक रसोई घरों की एक साथ करायी गयी जांच।

जिले में संचालित 18 सामुदायिक रसोई घरों की एक साथ करायी गयी जांच।

Bihar West Champaran

कोरोना आपदा में मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए लगातार चलाये जा रहे हैं सामुदायिक रसोई घर।

सामुदायिक रसोई में भोजन की गुणवता, कोविड-19 प्रोटोकाॅल, नियमित सेनेटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश।

बेतियान्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निदेश के आलोक में कारोना महामारी के मद्देनजर जिले के मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने के उदेश्य से जिले के विभिन्न स्थलों पर 18 सामुदायिक रसोई संचालित किया जा रहा है ताकि ऐसे व्यक्ति भूखे नहीं रहें।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आज दिनांक-1.06.2021 को एक साथ सभी 18 सामुदायिक रसोई की जांच वरीय अधिकारियों द्वारा करायी गयी है ताकि जरूरमंदों को गुणवतापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में रैन बसेरा, बस स्टैंड, बेतिया, रैन बसेरा, बगहा-02, प्रखंड कैम्पस, बगहा-02, उच्च विद्यालय, नरकटियागंज, गणेश हाईस्कूल, चनपटिया, पार्वती कन्या उच्च विद्यालय, रामनगर, मोतिलाल हाईस्कूल, मझौलिया, प्रखंड परिसर, बैरिया, मिडिल स्कूल, नौतन, ई0 किसान भवन, प्रखंड परिसर, योगापट्टी, साहु जैन उच्च विद्यालय, लौरिया, प्रखंड परिसर, मैनाटांड़, जनता उच्च विद्यालय, सिकटा, रा0म0म0वि0, गौनाहा, कन्या म0 वि0, ठकराहां, प्रखंड परिसर, मधुबनी, रा0 बुनियादी विद्यालय, मंझरिया एवं म0 वि0 बिनही में संचालित सामुदायिक रसोई का वरीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय जांच की गयी।

जांच के क्रम में भोजन की गुणवता की स्थिति, कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुपालन की स्थिति, सेनेटाइजेशन की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की स्थिति आदि की जांच की गयी।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा रसोई संचालन से संबंधित लगातार समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि सामुदायिक के संचालन में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैण्डवाश, सैनेटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। साथ ही फिजकल डिस्टेंसिंग एवं अन्य कोविड सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाय। वहीं सामुदायिक रसोई स्थल पर सुरक्षा के भी समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करायी जाय। साथ ही सामुदायिक रसोई में निबंधन पंजी, निरीक्षण पंजी, स्टाॅक पंजी सहित अन्य आवश्यक पंजियों का संधारण नियमित रूप से किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *