दुर्घटनाएं राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को कमजोर बनाती है:जीएम यांत्रिकी

दुर्घटनाएं राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को कमजोर बनाती है:जीएम यांत्रिकी

Bettiah West Champaran मझौलिया

सुरक्षा सप्ताह को लेकर मंझोलिया चीनी मिल में समारोह का आयोजन!

श्रमिको ने सीखा सुरक्षा के टिप्स

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुगर इंडस्ट्रीज के जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार ने कहा कि सुरक्षा नियमो का पालन हो तो दुर्घटनाएं नही होंगी।उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं तथा बीमारियां राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को कमजोर बनाती है।कार्य स्थल को साफ रखने तथा सुरक्षा उपकरण मसलन जुता, हेलमेट, दास्ताना,सेफ्टी बेल्ट आदि का उपयोग करने की नसीहत दी।

जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे ने श्रमिको को सुरक्षा का टिप्स दिया और, कहा कि सतर्कता गयी दुर्घटना हुई, अतएव सतर्कता बरते।इसके पूर्व जीएम इंजीनियरिंग ने सुरक्षा ध्वज फहराया।इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता डिप्टी जीएम कमर्शियल यू एन राय ने की।सेफ्टी ऑफिसर गोविंद चौधरी ने सुरक्षा उपकरणों के उपयोग का एक -एक कर डेमो कर दिखाया।

इस अवसर पर प्रोडक्शन हेड डिस्टिलरी प्रदीप शुक्ला, एजीएम एकाउंट्स विजय आनंद, सीनियर मैनेजर एच आर रमाकांत मिश्रा, सीनियर केन मैनेजर सुधीर कुमार सिंह ,सरंक्षा अधिकारी गोविंद चौधरी आदि मुख्य रूप से समारोह में शामिल हुए।  मंच का संचालन ऑफिसर टाइम आफिस एस पी श्रीवास्तव ने अपराह्न में मोतीलाल हाई स्कूल के स्टेडियम में निर्माण इंजीनियरिंग एसोसिएट्स  के प्रोपराइटर मनोज मिश्रा के सौजन्य से केन व लेखा विभाग ने क्रिकेट मैच खेला ।मौके पर हमारा लक्ष्य-शून्य नुकसान का नारा लगा।आगामी 10 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *