
बेतिया ब्यूरो, ओकीलुर रहमान खान
आफताब रौशन सेवा केंद्र (ट्रस्ट) के ऑफिस में गरीब असहाय लोगों को संस्था सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन के द्वारा सनसरैया गांव में कम्बल वितरण किया गया, इस ठण्ड को देखते हुवे संस्था सचिव ने कहा की इस दुनिया मे सबसे नेक और अच्छा कार्य है जीवित व्यक्ति को बचाना किसी तीर्थ धाम पे जाने से अच्छा है।
किसी का रक्षा करना और साथ देना बहुत ही पूण्य का काम होता है। अगर गांव या शहर में ठण्ड या भूख से कीसी भी व्यक्ति का मौत होता है तो उस व्यक्ति के मरने से पूरे गांव में बद्दुआ नाजिल होती है।
यह कुरान हदीस में लिखा गया है इसलिए हर संभव प्रयास किया जाए कि ठण्ड के मौसम में भी गरीबों को सबसे ज्यादा अधिक मदद पहुंचाया जा सके, हम लोग ऐसे 200 दो सौ का कम्बल किसी गरीब को दान कर देगे तो वह गरीब ठण्ड से बच जायेगा।
समाज में अक्सर लोग झगड़ा केस मुकदमा में पैसा लुटा देते हैं मगर किसी गरीब को भूख एव ठण्ड से बचाना नहीं चाहते है जिसके कारण वैसे गरीब का मौत हो जाता है, इसलिये हर सम्भव हम सभी को एकजुटता दिखाते हुए गरीबो को मद्दत करना चाहिए।