हर घर मे युवा मंच के सदस्यों की स्थापना करने की मंशा:अर्पित केशान!
सेवा और समर्पण से कार्य करने की नसीहत!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया( पश्चिमी चंपारण) बेतिया नगर के ऐतिहासिक हजारी मल धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें में सर्व सम्मति से सत्र 2023- 2024 के लिए चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष अर्पित केशान,सचिव पल्लव केशान,उपाध्यक्ष राहुल सर्राफ और कोषाध्यक्ष
तेजस्वी सोमानी आदि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष अर्पित केशान ने कहा कि उनकी मंशा है कि हर घर युवा मंच की स्थापना हो।साथ ही महिला सदस्यों की भी भागीदारी हो।उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज अच्छे काम के प्रति सदा समर्पित रहता है।
उन्होंने कहा कि मंच टीम वर्क में कार्य को संपादित करता है।निर्वतमान अध्यक्ष सोनू अग्रवाल के कार्यो की सराहना की तथा उनसे सीख लेने की बात कही।उन्होंने निर्वतमान अध्यक्ष के उत्कृष्ट कर्यो का बखान किया।वक्ताओं ने मारवाड़ी मंच के सराहनीय कार्यो में रक्त दान शिविर, योगा शिविर, स्वच्छता के लिये जागरूकता,गरीबो का मोतिया बिंद का आपरेशन,खेल कूद प्रतियोगिता, पर्यावरण सुरक्षा आदि पर चर्चा की गयी।समारोह को मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष श्री मति इंदिरा पोद्दार, मारवाड़ी प्रादेशिक सम्मेलन के अध्यक्ष विश्वनाथ झुनझुनवाला, जोधपुर से आये सुशील कुमार मोहित कुमार आदि ने संबोधित किया।मौके पर भाई भोज का आयोजन किया गया।अंत मे युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति का नारा लगाया गया।धन्यबाद ज्ञापन राहुल सर्राफ ने किया।