मारवाड़ी युवा मंच बेतिया शाखा के तत्वाधान में मंगलवार के दिन नगर के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय (शहीद पार्क के सामने) में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

सफल छात्राओं को किया गया पुरस्कृत!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) बेतिया नगर में संचालित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं के लिए मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी जो सुबह 12:30 बजे शुरू होकर 1:30 बजे समाप्त हुई जिसमें स्वच्छता से सेवा मुख्य बिंदु पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30 बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक चित्रांकन का प्रदर्शन किया लेकिन क्योंकि यह एक प्रतियोगिता थी उसकी वजह से इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षक तथा मारवाड़ी युवा मंच बेतिया के सदस्यों से मिलकर निर्धारित कर प्रदान किया गया
(1)प्रथम पुरस्कार *सिमरन कुमारी कक्षा 8*
(2)द्वितीय पुरस्कार *रचना कुमारी कक्षा 6*
(3) तृतीय पुरस्कार *आयशा प्रवीण कक्षा 5*
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्राओं को मारवाड़ी युवा मंच बेतिया द्वारा ड्राइंग शीट एवं कलर्स उपलब्ध कराए गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मंच के स्वच्छ भारत अभियान के प्रांतीय संयोजक राहुल सराफ, बेतिया शाखा के संयोजक निशांत शर्मा ,शाखा सह सचिव अंकित सिकरिया, नवीन जोशी, अमन अग्रवाल, अभिनव झुनझुनवाला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया!
*चित्रकला कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं:* कक्षा 8 से
1) निशा कुमारी 2)ऋषिका कुमारी 3)सिमरन कुमारी 4)अनुराधा कुमारी 5)मुस्कान प्रवीण 6)कस्तूरी कुमारी 7)सुनीता कुमारी 8)स्वाति कुमारी
*कक्षा 7 से*
1) गौरी कुमारी 2)सुमैया खातून 3)सानिया खातून 4)साजिया खातून 5)इच्छा कुमारी 6)खुशी कुमारी
*कक्षा 6 से*
1) साक्षी कुमारी 2)राधा कुमारी 3)रचना कुमारी 4)प्रीति कुमारी 5)रिचा कुमारी 6)लाडली खातून 7)आरती कुमारी 8)वंदना कुमारी 9)सुमन कुमारी 10)ज्योतिका चित्रांशी 11)फरहीन खातून
*कक्षा 5 से*
1) आयशा प्रवीण 2)सलोनी कुमारी 3)जरा प्रवीण 4)निशा कुमारी 5)खुशबू प्रवीण!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *