दबंगों ने उजाडा गरीब का आशियाना, बे घर हुआ गरीब।

दबंगों ने उजाडा गरीब का आशियाना, बे घर हुआ गरीब।

Bettiah Bihar West Champaran

मामला बेतिया चनपटिया सड़क मार्ग पर अवस्थित मनुआपुल थाना क्षेत्र के मेहदिया बारी गांव का है!

35 वर्ष पहले 10 हजार रुपैया देकर 5 धुर जमीन श्रीनगर  (ओझा टोला) निवासी  रमेश ओझा सी मौखिक रूप से मोहम्मद इलियास ने लिया था!

10 वर्ष पूर्व इंदिरा आवास से बना था उक्त भूमि पर घर! अब दबंगों के सहयोग से उजाडा जा रहा है गरीब का आशियाना!

घर उजाड़ने के क्रम में दबंगों ने गिरीह स्वामी को सपरिवार किया मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी!

गिरीह स्वामी मोहम्मद इलियास एवं उनकी पत्नी अश्रुन नेसा ने अलग-अलग मनुआपुल थाना में दिया आवेदन!

आवेदन मिलते ही मनुआपुल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भेजा चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र!

बेतिया से  वकीवकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया(पश्चिमी चंपारण)
बेतिया चनपटिया मुख्य मार्ग पर  अवस्थित में मेहदिया बारी गांव में   एक गरीब और असहाय व्यक्ति ने लगभग 35 वर्ष पूर्व मौखिक रूप से 10 हजार रुपैया देकर 35 वर्ष पूर्व 5 धुर जमीन श्रीनगर ओझा टोला निवासी रमेश झा से लेकर इंदिरा आवास से पक्का भवन निर्माण कराया था जिसमें सह परिवार रहता चला आ रहा है! वही मोहम्मद इलियास ने बताया कि मेरे आवास के पीछे रमेश झा का बगीचा है ‌ जिसमें 35 वर्ष पूर्व से मजदूरी करता आ रहा हूं! जिसमें प्रति माह मजदूरी के रूप में 2 हजार रुपया  देने की बात तय पाई थी  ! जो मात्र 2 माह तक प्रतिमाह  ₹2000 की दर से भुगतान किया गया शेष रुपैया आज तक मुझे नहीं मिला!
मजदूरी का रुपैया मांगने पर मेरे घर में दबंगों के सहयोग से घुसकर मेरे अनुपस्थिति में मेरे परिजनों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया! तथा घर के ‌ आवश्यक सामान जैसे भांजी हूं कहना इत्यादि दबंगों ने लूट लिया!
गिरी स्वामी मोहम्मद इलियास ने बताया कि मेरी पत्नी तथा लड़की को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में चल रहा है!
मनुआपुल थाना में आवेदन दिया गया है पुलिस कार्रवाई में जुट गई है मामले की जांच कर रही है की सत्यता क्या है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *