एस डी आर एफ 8 सदस्य टीम शव को खोजने में जुटी!
यह मामला बरवा सेमरा घाट पंचायत के वार्ड नंबर 06 का!
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
सोमवार के शाम को दो नाबालिक लड़की बकरी चराने के लिए सिकरहना नदी के किनारे गई थी ।उसी दौरान सिकरहना नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गई ।इसकी सूचना मिट्टी के तेल के समान पुरे पंचायत में फैल गई । स्थानीय मुखिया शेख शौकत अली के द्वारा अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार को दी । सूचना के आधार पर अहले सुबह एस डी आर एफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच सिकराहना नदी में खोज बिन शुरू कर दी । उक्त बातों की जानकारी प्रभारी सी आई रघुनाथ चौधरी ने दी ।उन्होंने बताया कि सेमरा घाट पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी शेख रोगी के 11 वर्षीय पुत्री जिनतारा खातुन तथा शेख बिस्मिल्लाह के 15 वर्षीय हुसनतारा खातून नहाने के क्रम में सिकराहना नदी में डूब गई है। एस डी आर एफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एस डी आर एफ टीम में 8 सदस्य है।जो दो बोट के सहारे लगातार नदी में खोज बिन कर रहे हैं।लेकिन समाचार प्रेषण तक दोनो नाबालिक लड़कियों का शव बारामद नहीं हुआ था ।