अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध करें कार्रवाई : जिलाधिकारी।

अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध करें कार्रवाई : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों तथा ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध विधिसम्मत करें कार्रवाई।

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम तथा आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध तरीके से निष्पादित कराने का निर्देश।

सीमांकन विवाद से संबंधित संवेदनशील मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर मापी कराकर निष्पादित कराने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो  रिपोर्ट!

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज मद्य निषेध, भू-समाधान पोर्टल, शनिवारीय जनता दरबार, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, आरटीपीएस, खनन, परिवहन के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, श्री अनिल राय, जिला परिहवन पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मद्य निषेध की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप शराब विनिष्टीकरण, जब्त वाहनों की नीलामी कराना सुनिश्चित करें। वाहनों की नीलामी तथा शराब विनिष्टीकरण से संबंधित प्रस्ताव ससमय उपलब्ध करायें ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शराब विनिष्टीकरण, जब्त वाहनों की नीलामी की अग्रतर कार्रवाई करने हेतु रिव्यू करते रहें तथा अविलंब प्रस्ताव भेजें। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर छापेमारी करते हुए शराब की जब्ती तथा संबंधित व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद से संबंधित सीमांकन का कार्य प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करना है। विवादित स्थल की मापी अमीन के माध्यम से कराते हुए मामलों को निष्पादित करायें। संवेदनशील मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए मापी का कार्य करते हुए मामलों को निष्पादित करायें।

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, आरटीपीएस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समयबद्ध तरीके से प्राप्त आवेदनों को निष्पादित कराया जाय। लोक प्राधिकार सुनवाई के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं तथा मामले को निष्पादित करने में अपेक्षित सहयोग करें।

समीक्षा के क्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा 29 मई तक 9222 मामलों को निष्पादित कर दिया गया है। वहीं नरकटियागंज अनुमंडलीय कार्यालय द्वारा 7818, बगहा अनुमंडलीय कार्यालय द्वारा 6506 तथा बेतिया अनुमंडलीय कार्यालय द्वारा 8422 मामलों को निष्पादित करा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 60 कार्य दिवस से अधिक के मामलों को तुरंत निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय। यह ध्यान रखा जाय कि निर्धारित समयावधि में मामलों का निष्पादन कर दिया जाय।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण को लेकर कुल-63 छापेमारी की गयी है। लगभग 46 लाख रूपये का राजस्व की वसूली की गयी है। 72 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 02 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 10610 सीएफटी बालू, 2095 सीएफटी पत्थर तथा 500 सीएफटी मिट्टी को जब्त किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण को लेकर खनन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे। अवैध खनन आदि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब्ती तथा गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। स्थानीय थाना से समन्वय स्थापित कर छापेमारी में सहयोग लें। संवेदनशील स्थलों पर नजर बनाकर रखें तथा औचक छापेमारी करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत सप्ताह तक 49 वाहनों की जांच करायी गयी है। 07 ओवरलोडेड वाहनों का शमन किया गया है। शमन से 460000 रूपये की प्राप्ति हुयी है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला परिवहन पदाधिकारी नियमित रूप से वाहनों की जांच करायेंगे तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे। ओवरलोडेड वाहनों की भी नियमित रूप से जांच करायी जाय और नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *