लौरिया गोनौली मुख्य पथ पर गोनौली गांव के समीप नव निर्मित सड़क मरम्मत के बाद भी धंस कर टुटा।विभाग मौन।

लौरिया गोनौली मुख्य पथ पर गोनौली गांव के समीप नव निर्मित सड़क मरम्मत के बाद भी धंस कर टुटा।विभाग मौन।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों का कराया ध्यान आकृष्ट।

लौरिया(पच्छिम चम्पारण)

लौंरिया प्रखंड क्षेत्र के ‌गोनौली गांव के समीप नव निर्मित सड़क मरम्मत के बाद भी धंस कर टुट गया। जिससे आवागमन में कठिनाई होती है।साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।बता दें की सड़क का निर्माण दो साल पुर्व में हुई थी और इसी साल उसकी मरम्मत भी हुई थी।

वहीं इसी सड़क में सिसवनिया गांव के समीप पर पुल का डायवर्सन भी धंस गया है साथ ही नवनिर्मित पुल के पास सड़क पर कालीचरण नहीं हुआ है।इस सड़क पर सैकड़ों गाड़ीयां का आवागमन होता है परंतु पुल का डायवर्सन व कालीचरण नहीं होना विभागीय अधिकारियों को अब तक नहीं दिखाई देना। लोगों में चर्चा का विषय है।

ढढवा विधालय से गोनौली जाने वाली सड़क के संबंध में ग्रामीण जीतेन्द्र सागर दीपक रजक अखिलेश मुन्ना सिंह अमजद आलोक सहित दर्जनों ग्रामीण ने आला अधिकारियों से इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस सड़क पर मरम्मत कार्य एवं डायवर्सन को ठीक करने की मांग की है‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *