बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया/साठी( पश्चिमी चंपारण) सेमरी पंचायत के कटहरी गांव निवासी संजय साह ने अपने पत्नी ससुर सास एवं साला पर धोखाधड़ी और जान मारने का प्रयास करने के मामले में कोर्ट परिवाद संख्या 1688/23 दर्ज कराया है अपने दिए गए परिवाद में संजय शाह ने बताया है कि मेरे ससुर कन्हैया साह पिछले दिनों हमारे घर आए और बोले कि मेरी बेटी सीता देवी को विदा कर दो क्योंकि उसकी मां गिरिजा देवी का तबीयत खराब है मैं बोला कि ठीक है आज रात रुक जाइए कल सुबह हम विदा कर देंगे फिर हम लोग साथ में खाना खाए और रात में सोने चले गए सुबह हमने देखा कि मेरी पत्नी सीता देवी और हमारे ससुर कन्हैया नहीं है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है सामान जब मैं खोज बिन किया तो देखा कि घर के बक्सा में रखा एक लाख अस्सी हजार रुपैया और मेरे बुआ और मां का लगभग तिन लाख का सोना चांदी का गहना नहीं है तो मैं ससुराल गया तो देखा कि मेरी सांस बिल्कुल ठीक है और घर पर बैठी है जब मैं पूछा कि आप झूठ बोलकर हमारा पैसा और गहने तथा मेरी पत्नी को और गहना चुराकर लेकर क्यों आए हैं इस बात पर हमारी पत्नी सास ससुर और साला छोटेलाल साह और अखिलेश साह मुझे मारपीट कर घायल कर दिया और बोले कि सीता देवी का दूसरा शादी होगा मेरी पत्नी मुझे जान मारने की धमकी दे रही थी और बोली कि तुम्हारा हत्या करवा देंगे इस संदर्भ में संजय शाह से पूछे जाने पर बताया कि हमारी पत्नी का अनैतिक संबंध हमारे ही गांव के एक व्यक्ति से है जिसके चलते यह सब कहानी हुई है वहीं थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।