रामनगर/ नरकटियागंज से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की यूरो रिपोर्ट!
नरकटियागंज/ गौनाहा (पश्चिमी चंपारण)
वार्ड नंबर 14 की वार्ड सदस्य बनी शाहिना खातून चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर।
गौनाहा प्रखंड अंतर्गत महुआ भूसा पचरुखिया की शाहिना खातून पति शेख ताजुद्दीन वार्ड सदस्य का लिया शपथ चेहरे पर खुशी की लहर झलक रही थी पंचायत राज्य लछनौता के मुखिया तफरुल हयात ने बताया कि वार्ड नंबर 14 के पूर्व वार्ड सदस्य ने किसी कारणवश इस्तीफा दिया था। इसलिए उनका जो पद था वह खाली था, तो जिला से यह चुनाव किया गया ताकि वह पद खाली ना जा सके और उन्हें सरकार की योजनाओं का उनके वार्डो को लाभ मिल सके। यह चुनाव करने का आदेश जिला से ही था जो कि चुनाव संपन्न हुआ और सभी के समक्ष शपथ ग्रहण किया गया जिसमें तीन वार्ड सदस्य नहीं पहुंच पाए मुखिया तफरुल हयात, पंचायत सचिव कृष्णा राम, कार्यपालक सहायक गोपाल कुमार पासवान, आवास सहायक सोनू पासवान, ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार BC, राम जी महतो , अलहम नेशा, नरेश हजरा ,परदेसी माझी, सरस्वती देवी ,धुरेंदर हजरा, पूनिता देवी ,उमाशंकर प्रसाद ,सुनैना देवी, नसरुद्दीन शाह,अनेकों गडमान लोग मौजूद रहे।