छापामारी के दौरान शराब बनाने की सामग्री को किया जपत एवं विनषट।
वही शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।
सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) गोपालपुर पुलिस ने एक कार्यवाई के क्रम में बिरईठ गांव में तीन घरों में छापेमारी कर चुलाई शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण जब्त किया है।वहीं छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए।थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिरइठ गांव में शराब बनाकर उसकी बिक्री की जाती है।सूचना मिलते ही सअनि शशिकांत शर्मा के नेतृत्व छापेमारी कर सुदामा राम के घर से एक गैस का चूल्हा,एक गैस सिलेंण्डर,एक बड़ा तसला तथा घर के बगल से पांच लीटर के प्लास्टिक के गैलन में चुलाई देशी शराब बरामद किया गया।।वहीं कन्हैया राम के घर से एक गैस का चूल्हा,एक गैस सिलेंण्डर व एक बड़ा तसला तथा घर के बगल से प्लास्टिक के पांच लीटर के गैलन में भरा हुआ देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। वही उमेश राम के घर के बगल से उजला रंग के बोतल में 2.5 लीटर देशी चूलाई शराब जब्त की गई।पुलिस ने बताया सकरी गली हाने के कारण तीनों कारोबारी भागने में सफल रहे।पुलिस ने तीनों फरार कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया है।