बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, सिकटा बीडीओ मीरा शर्मा ने मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विधायल सिकटा में चल रहे स्मार्ट क्लास का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत बीडीओ ने स्मार्ट क्लास में चल रहे पठन पाठन,प्रयोगशाला, साफसफाई का को देखा।क्लास में बच्चे और शिक्षक की उपस्थिति पाई गई।छात्राएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करती नजर आई।लेकिन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, एवं अन्य शिक्षकों पर कोरोना प्रोटोकॉल नजर नही आया।सभी बिना मास्क के स्कूल में इधर उधर या अधिकारी के पास घूमते नजर आएहालांकि इस बात का नोटिस नही बीडीओ के द्वारा किया गया नही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा।बीडीओ श्रीमती शर्मा ने बताया कि यह निरीक्षण जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में किया गया है।उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास के संचालन से बच्चे उत्साह बर्धक व ज्ञान वर्धक चीजों को सीखने का मौका मिलता है।निरीक्षण के क्रम में बीईओ कृष्णनंदन सिंह,समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
