मायकेआई नवविवाहिता का हुआअपहरण, प्राथमिकी दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
कुमारबाग थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया। विवाहिता रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मायके आई थी,उसकी शादी 5 माह पूर्व बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी। इस मामले में महिला के पति ने कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष,ऋतुराज जायसवाल ने संवाददाता को बताया कि घटना 30 सितंबर की बताई गई है।पति ने 5 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में पूर्वी चंपारण के सुगौली के सुगाव गांव निवासी,गुड्डू कुमार,सीमा देवी,गुड़िया देवी,खुशबू देवी सोनेलाल शाहअजय कुमार सहितअन्य को अभियुक्त बनाया गया है।इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई पति ने संवाददाता को बताया कि उसकी पत्नी रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मायके गई थी,उसके पूर्व प्रेमी और चार लोगों ने मिलकर उसको चारपहिया पर बैठ कर अपहरण कर लिया। पति ने लोकलाज के कारण मामला को निपटाना चाहा लेकिन वह लोग नहीं माने,और उसकी नवविवाहिता पत्नी कोअपने पास रख लिया,साथ ही पत्नी नेअपने साथ नगद चार लाख रुपया और 70 हजार का गहना भी ले गई है,जिसको रख लिया गया है।