मुजफ्फरपुर से गोरखपुर तक होगा रेल लाइन का दोहरीकरण बनेगा गंडक नदी पर पुल।

मुजफ्फरपुर से गोरखपुर तक होगा रेल लाइन का दोहरीकरण बनेगा गंडक नदी पर पुल।

Bettiah Bihar National News Patna Politics

रेल मंत्री ने किया राशि निर्गत!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) बेतिया से जिस रेल दोहरीकरण की शुरुआत हुई थी और अभी तक वाल्मिकीनगर तक का ही काम चल रहा था। अब माननीय प्रधानमंत्री जी ने वाल्मीकि नगर से लेकर गोरखपुर तक दोहरीकरण की पूरी राशि को निर्गत कर दी ।
अब गंडक नदी पर एक और पुल बनेगा जिससे ट्रेनों के आवाजाही में बहुत सुविधा होगी । इस पुल की लंबाई 854 मीटर होगी।
मुजफ्फरपुर से गोरखपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण एक सपने जैसा था जिस पर हम लोगों ने लगातार प्रयास किया और आज माननीय मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी के कृपा से पूरे रेललाइन के दोहरीकरण की सारी राशि दे दी गई।
बेतिया और रक्सौल दोनों स्थानों से चलने वाली भविष्य की रेलगाड़ियों के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा। सुगौली मुजफ्फरपुर के बीच में 400 करोड रुपए और सुगौली वाल्मीकि नगर के लिए 300 करोड रुपए पहले ही  दिए जा चुके हैं। इस संदर्भ में बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल द्वारा बताया गया कि इस  कार्य के लिए लोकसभा में तीन बार माननीय रेल मंत्री जी से मिले और बातें की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *