रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट
बेतिया/ नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण) एक तरफ पूरा भारतवर्ष आजादी का 77 वा वर्षगांठ मानकर अमृत महोत्सव मना रहा है। ठीक उसी घड़ी में बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बिनवलिया पंचायत के बी०डी० सी० क्षेत्र पंचायत समिति क्षेत्र सं० 3 के बी०डी०सी० सजबून नेशा के पति मुजम्मिल अंसारी के घर पर अमृत काल में बड़े उल्लास के साथ झंडातोलन कार्यक्रम को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया था।
लोहे के पाइप में झंडा बांधकर जैसे ही दो लोग मुमताज अंसारी एवं मिराली अंसारी खड़ा कर ही रहे थे कि ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन की तार की चपेट में आ गए,जिसमें मुमताज अंसारी जो बीडीसी के छोटे भाई हैं इनकी मौत करंट लगने से हो गई।
संपूर्ण घटना का जिम्मेवार नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड है,क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में वायर नंगा बिल्कुल नहीं ले जाना चाहिए। इससे दो नुकसान है:-एक तो बिजली चोरी होती है, दूसरी नंगे तार लोगों तथा लोगो के पशुओं को करंट से अपना शिकार बनाती है।
बिनवलिया गांव में मरने वाले मुमताज अंसारी अत्यंत निर्धन भी थे।उनके मजदूरी पर पूरा परिवार निर्भर था l।अब उस परिवार का क्या होगा,जो विद्युत विभाग के लापरवाही के शिकार हुए।
अगर समय रहते प्रशासन के लोग मृतक की पीड़ितों से शीघ्र मिलकर मुआवजे का बंदोबस्त नहीं करते हैं तो पंचायत के लोग आंदोलन करने को बंद होंगे-ऐसा नरकटियागंज के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं पूर्व पार्षद वार्ड संख्या 24 सह सुमन बिहार नरकटियागंज निवासी डॉक्टर एस रहमान के साथ डॉक्टर अर्शिया रहमान जो अर्शिया हेल्थ केयर सेंटर के संचालक ने बयान देकर घोषणा किया। डॉ रहमान ने कहा कि जिला प्रशासन को भी शीघ्र संज्ञान लेकर ऐसी कार्रवाई करना चाहिए ताकि मृतक के साथ न्याय मिल सके।
हालांकि नरकटियागंज क्षेत्र में विद्युत विभाग तो महज फर्जी वसूली में व्यस्त हैं।मूल सुधार तो उनका धर्म ही नहीं है। आए दिन टीम बनाकर फर्जी छापा एवं एफआईआर में मसगुल है। कवर वाला वायर दौड़ाने का काम पता नहीं कब होगा,यह तो अल्लाह जाने !
महान समाजसेवी अल्पसंख्यक समाज के सचेतक नौजवान भाई अजरूद्दीन ने अपने बयान में बताया कि मरहूम बीडीसी के भाई के मृत्यु के उपरांत माटी मैजल की तैयारी की जा रही है,परंतु नरकटियागंज प्रखंड प्रशासन के कोई अधिकारी अबतक दरवाजे पर आकर नाही तो मदद किया,नाही कोई संतावना दिया जिससे अल्पसंख्यक समाज में काफी आक्रोश है।
पूर्व मुखिया विजय सिंह ने भी इस बात का समर्थन किया है।