आर्यावर्त में क्या क्या बदलेगा? यह तो ऊपरवाला ही जाने!

आर्यावर्त में क्या क्या बदलेगा? यह तो ऊपरवाला ही जाने!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

रामनगर( पश्चिमी चंपारण) 5 सितंबर 2023 को हम भारत के लोग इंडिया नाम के देश से आज़ाद हुए!
तकरीबन 700 साल मुस्लिम आक्रान्तओ, गुलामों और मुगल शहंशाहो के हिंदुस्तान नाम के देश का गुलाम रहा हमारा देश “भारत ” तकरीबन 200 साल अंग्रेजो, डच और पुर्तगालीयों के इंडिया नाम के देश का गुलाम रहा हमारा “भारत” देश! उसके बाद तकरीबन 66 साल अंग्रेजो और मुस्लिम कानूनों के द्वारा! अंग्रेजो और मुस्लिम विचार धारा के लोगों के लिए! अंग्रेजी शिक्षा और भाषा के द्वारा कांग्रेस ग्रुप ऑफ कंपनी ने अंग्रेजो और पुर्तगालीयों के देश इंडिया का बिना नाम बदले हमारे देश भारत पर राज किया!
और हमारा देश “भारत” 5 सितंबर 2023 को इंडिया नाम के देश से  अंततः आज़ाद घोषित किया गया ! 15 अगस्त 1947 से लेकर 26 मई 2014 तक “भारत” , इंडिया नाम के देश और कांग्रेस ग्रुप ऑफ कंपनी का गुलाम था!
कुल 9 साल 3 महीने और तकरीबन 10 दिन लगे भारत को आज़ाद होने की घोषणा करने मे!
तकरीबन 76 साल लगे “भारत” को इंडिया से आज़ाद होने मे!
भाजपा के वरिष्ठ नेता बिहार के मूल संगठन में अपना खास पहचान रखने वाले नेता मधुकर राय ने अपने बयान में बताया की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अगर किसी तरह की सुधार करते हैं तो वह जनहित में होता है इससे देश के दूसरे पार्टी के नेता को किसी तरह का कोई सवाल उठना कितना उचित है वही बेहतर जानते हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री को तो देश में जहा – जहा अपने विवेक से सुधार करना नज़र आता है वहां करते रहते हैं,सवाल उठाने वाले उठाते रहते हैं।
नरेंद्र मोदी अपने गति से अपने कार्यों को अंजाम देते रहते हैं, न रुका है न रुकेगा।
वही दूसरी तरफ नरकटियागंज विधान सभा के महान समाजसेवी बिनवलिया पंचायत निवासी पूर्व मुखिया विजय सिंह,जोगिया पंचायत के वर्तमान मुखिया ( रामनगर विधानसभा) के भाई अफसर इमाम ,कांग्रेसी नेता एवं महान समाजसेवी पकड़ी निवासी भाई मोतीयुर रहमान,रामनगर के नरैनापुर निवासी समाजसेवी भाई तबरेज खान(भगत सिंह चौक),जदयू के वरिष्ठ नेता शेख़ गुड्डू,( नरैनापुर) ,सहित राजद नेता मरहूम भाई फकरुद्दीन की पत्नी नाज़नीन खानम सहित उपरोक्त सभी नेताओं ने अपने बयान में बताया कि भाजपा सरकार के पास दूसरा काम तो है नहीं,बस इनके कार्यकाल में भरपूर मात्रा में नाम हीं तो बदला गया है,क्योंकि ये भाजपा वाले हमेशा आम जनता में कहते है कि देशहित तथा जनहित में हम ही ज्यादा तात्पर हैं और रहेंगे।
क्योंकि आगामी चुनाव में इन्ही सब मुद्दो को गिनाना है क्योंकि इस बार अपने घोषणा पत्र में नाम देश का नाम और सूरत बदल कर आर्यावर्त जो पहले से है -उसे बदलने का घोषणा कर के वाह-वाही लेने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *