ब्यूरो रिपोर्ट, बेतियाः जिला प्रशासन द्वारा वाल्मीकिनगर में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर निर्माण की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है। इस हेतु आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण हो जाने के उपरांत वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष्य के आंगन में कई सम्मेलनों आदि का आयोजन किया जा सकेगा।
समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-उप निदेशक, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना, प्रमंडल-02, बेतिया द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के लिए 25 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से संबंधित अग्रतर कार्रवाई करने हेतु प्रस्ताव समर्पित कर दिया गया है।
कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र ही साईट प्लान तैयार करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, श्री कुमार अनुराग, वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-उप निदेशक, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना, प्रमंडल-02, बेतिया, श्री गौरव ओझा, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह आदि उपस्थित रहे।