आईसीडीएस कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन।

आईसीडीएस कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड कार्यालय में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 7 से 9 महीने की गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि दिया गया सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताई कि इसका उद्देश्य महिला को पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। गर्भवती महिलाओं को खान-पान के द्वारा अपना व अपने गर्भस्थ बच्चे का ध्यान रखना जरूरी है। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं व उनके अभिभावकों को प्रखंड कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी । गर्भावस्था के दौरान पोषण आहार का प्रतिदिन सेवन करने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रेरित किया गया। मौसमी फलों, सतरंगी फल, मूंग का दाल, अंडे, हरी सब्जियों के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में कुमारी ने घूम-घूमकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया। मेला में पोषाहार बनाने वाली सेविका को भी सम्मानित किया गया।मौके पर संख्याकी सहायक मुकेश कुमार पटेल,डाटा आपरेटर श्याम किशोर राय,प्रवेक्षिका वंदना एडवर्ड,सुमि श्रीवास्तव, अनुपमा कुमारी,आरती कुमारी,पिंकी कुमारी,शोभा कुमारी,प्रियंका, सेविका अंजू देवी,सुनीता देवी,रमवती देवी,खुशबू कुमारी सहित सैकड़ो सेविका एवं आम जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *