एक-एक सुझाव है अमूल्य : जिलाधिकारी।

एक-एक सुझाव है अमूल्य : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

अबतक किसी कारणवश वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु किया जाएगा समुचित प्रयास।

गौनाहा प्रखंड के जमुनिया तथा नरकटियागंज प्रखंड के भभटा पंचायत में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को प्रदान करते हुए उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उनका नियमानुकूल निराकरण करने हेतु आज गौनाहा प्रखंड अंतर्गत जमुनिया तथा नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत भभटा पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा कृषि, पीएचईडी, शिक्षा, श्रम संसाधन, कल्याण, स्वास्थ्य, लोक शिकायत निवारण, पंचायती राज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, सहकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, खाद्य एवं उपभोक्ता, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गयी।

गौनाहा प्रखंड के जमुनिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख, गौनाहा, श्री जयप्रकाश पासवान ने विद्यालयों में बच्चों के लिए ससमय पुस्तक उपलब्ध कराने, दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने, ताड़ी की खेती तथा उससे बनने वाले गुड़ को बढ़ावा देने, बच्चों के बीच पनप रहे नशापान को दूर करने हेतु अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया। वहीं उपप्रमुख, श्री राजेश गढ़वाल ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन एक तरह से अंधेरे में रौशनी जलाने की तरह है। इन्होंने रेफरल अस्पताल में डॉक्टर की उपलब्धता एवं संख्या बढ़ाने, सीमा सड़क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बांध निर्माण आदि के संबंध में अपनी बात कही।

श्री आसिफ हुसैन ने विद्यालय में शौचालय की समुचित व्यवस्था, नल-जल आदि के के संदर्भ में सुझाव दिए। वहीं श्री राजकुमार महतो द्वारा लंबित परिमार्जन, घर बनाने के लिए बालू/पत्थर खनन के संदर्भ में सुझाव व्यक्त किये गए।

भभटा में कृषक श्री गुड्डू सिंह ने कहा कि आज इस पंचायत में पूरा महकमा उपस्थित है, इसके लिए धन्यवाद। इनके द्वारा फसल क्षति आकलन, डीजल अनुदान से संबंधित सुझाव दिए गए। माननीय मुखिया श्री नवीन प्रसाद ने कहा कि मेरे पंचायत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। इन्होंने पंडई नदी पर बंद पुल को चालू करवाने, उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था करने का सुझाव व्यक्त किये। इसी तरह जिला पार्षद, श्री सरफुद्दीन उर्फ टेनी जी ने उप वितरणी में पानी की व्यवस्था, बिजली तार को दुरुस्त करने आदि बिन्दुओ पर अपने सुझाव दिए गए।

प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर संबंधित जिलास्तरीय/प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा सरकार का पक्ष रखा गया। पुलिस अधीक्षक, बेतिया द्वारा अपना पक्ष रखते हुए बताया गया कि बच्चों में नशापान (विशेषकर सुलेशन) करने की बात संज्ञान में है। इसको लेकर एसएसबी के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है और केस भी दर्ज हो रहे हैं।

जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि आमजनों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ उन्हें मिल रहा है अथवा नहीं, यह जानने के लिए जन संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। साथ ही जो पात्र व्यक्ति अबतक किसी कारण से वंचित हैं, उन्हें लाभान्वित करना भी है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। सड़क, नाली बन रहे हैं, घर आदि बनाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में सिर्फ योजनाओं की जानकारी देना ही उद्देश्य नहीं है बल्कि आपके सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी ली जा रही है। आपके सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं अमूल्य हैं, इससे योजनाओं में और बेहतर सुधार करने में लाभ मिलेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनों की सुविधा एवं सहूलियत के लिए पंचायतों में ही जन संवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आपकी समस्याओं, शिकायतों का नियमानुकूल समाधान कराया जाएगा। जन संवाद कार्यक्रम के एक-एक आवेदनों का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। फॉलोअप किया जाएगा। नियमानुकूल कार्रवाई होगी और संबंधित व्यक्ति को सूचना भी दी जाएगी। आज जन संवाद के दौरान प्राप्त सुझावों पर विभागीय प्रावधान के आलोक में पहल किया जाएगा। कई मुद्दे सरकार के नीतिगत फैसलों से संबंधित हैं, उससे सरकार को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पथ निर्माण के उपरांत उसके अनुश्रवण की कार्रवाई की जा रही है। सभी पदाधिकारी/कर्मी को अपने कार्यक्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया है। सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन और आम जन को समन्वित प्रयास करना होगा।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। डायल 112 फंक्शनल है। बेतिया पुलिस जिले में कुल 08 गाड़िया क्रियाशील है, जो आपात स्थिति में तत्काल सेवा उपलब्ध कराती है। रेस्पॉन्स टाइम में बेहतर सुधार हुआ है। इसके साथ ही पुलिस जिले के 24 थानों में महिला हेल्प डेस्क संचालित है। महिला हेल्प डेस्क 24 घंटे क्रियाशील रह कर महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध प्रभावशाली तरीके से कार्य करने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि यहाँ विभिन्न योजनाओं से संबंधित वितरित किये गए पम्फलेट सुरक्षित रखेंगे। इसमें योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी है। लाभुक और सरकार के बीच किसी को भी बिचौलिए के रूप में नहीं आने दिया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे योग्य व्यक्तियों को दिलाना उद्देश्य है ताकि शत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिल सके।

उन्होंने कहा कि यहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीक़े से लेने में स्वयं सक्षम हो सके, यह प्रयास प्रशासन द्वारा की जा रही है। यहाँ उपस्थित व्यक्ति गाँव पंचायत के अन्य लोगों को इसकी जानकारी अवश्य दें ताकि वे भी लाभान्वित हो सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं हजारों की संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *