सुरेश मस्तान हत्या कांड में एस आई टी को मिली बड़ी सफलता दो हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफतार।

सुरेश मस्तान हत्या कांड में एस आई टी को मिली बड़ी सफलता दो हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफतार।

Bihar Crime East Champaran
सुरेश मस्तान हत्या कांड में एस आई टी को मिली बड़ी सफलता दो हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफतार।

प्रधान संपादक ललन कुमार सिन्हा,

सिकरहना/ पूर्वी चंपारण: ढ़ाका प्रखंड के चर्चित सुरेश मस्तान हत्या कांड में गठित एसआईटी टीम को मिली बड़ी सफलता टीम ने दो हत्यारे को किया गिरफतार कर हत्या कांड के उद्भेदन का दावा किया है।

पिछले दिनों कुन्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पीछे हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह मास्तान कि गोली मारकर अज्ञात अपराघियो के द्वारा हत्या कर दी गई थी।

हत्या के बाद के बाद पुरे जिला में सनसनी फ़ैल गई थी। हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय मोतिहारी के द्वारा कांड के उद्भेदन को लेकर सिकरहना डी एस पी राजेश कुमार के नेतृत्व में  एस आई टी टीम का गठन किया गया था।

एस आई टी टीम घटना के उद्भेदन में लगी हुई थी तभी रविवार को  गुप्त सूचना मिली कि हत्या कांड में शामिल अपराधी कुन्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के इर्दगिर्द ही घुम रहा एस आई टी टीम ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और रेलवे स्टेशन के निकट से दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।सिकरहना डी एस पी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी में आकाश कुमार उर्फ राॅकी पिता बद्री राम और रुपेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *