बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मैनाटाड़( पश्चिमी चंपारण)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ परिसर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच किया गया। इस दौरान डॉ कुमार ने कहा कि समय-समय पर गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जांच जरुरी है।ताकि प्रसव के दौरान महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकें। प्रसव के पूर्व महिलाओं की सभी प्रकार की आवश्यक जांच कराना अनिवार्य है। वहीं डॉ अजीत कुमार ने कहा कि एक स्वस्थ्य मां ही स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को इस दौरान पौष्टिक आहार लेना जरुरी है।एएनसी कैंप में चिकित्सकों के द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक सलाह के साथ साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी दी गई| विदित हो कि हर माह के 09 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच कर उन्हें दवा एवं आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं।मौके पर डॉ अजीत कुमार, डॉ विकास कुमार बी एम सी प्रकाश कुमार, बी सी एम चंद्रभान कुमार,मोहम्मद मुस्तकीम, एएनएम सीमा कुमारी, सोनी कुमारी, रिंकू कुमारी जी ए एन एम , सीमा कुमारी, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, एल्टी राकेश मिश्रा,एलटी काजोल रानी, सज्जाद मंजूर, ओमप्रकाश,गार्ड मुकेश, मुन्ना, लडू, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।