मांगों को ले पटना के धरना में रहा चंपारण के मुखिया जनप्रतिनिधियों का दबदबा।

मांगों को ले पटना के धरना में रहा चंपारण के मुखिया जनप्रतिनिधियों का दबदबा।

Bettiah Bihar West Champaran

मांग पुरी नहीं करने पर सरकार के खिलाफ गोलबंद होगा मुखिया संघ।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन(पश्चिमी चंपारण) अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए पटना धरना में पहुंचे चंपारण के मुखिया जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर धरना में भाग लिया। मांग पुरा नही होने पर अपनी लड़ाई को आन्दोलन का रूप देने की बात सरकार से संघ ने कहा है।गहीरी मुखिया सह संघ अध्यक्ष अनुप यादव ने कहा कि पंचायतों में ब्रेंडा कंपनी से लगाये जा रहे स्ट्रीट लाइट का बिरोध सभी पंचायत के मुखिया करेंगे।सरकार मुखिया जनप्रतिनिधियों के अधिकारो के साथ धोखा कर रही है।जो संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।संघ सचिव सह बैकुंठवा मुखिया अफरोज नैयर ने पटना से आने के बाद कहा कि सरकार मुखिया के अधिकारों में कटौती कर सभी कार्यों को एजेंसी से कराना चाह रही है।जो काम एजेंसी कर रही है वह काम ठीक नहीं हो रहा है।साथ ही कम दामों का सामग्री लगाकर ज्यादा राशि दर्शाया जा रहा है जो ठीक नहीं है।संघ के कोषाध्यक्ष सह जमुनिया मुखिया बसंत साह ने कहा कि सरकार सभी योजनाओं से राशि की कटौती कर एजेंसी के सहारे विकास करना चाहती है जो सही नहीं है। सरकार अगर उनकी मांगों को पुरा नही करती है तो संघ आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।पटना धरना से लौटे मुखिया संत कुमार यादव, राजेन्द्र सिंह,राहुल कुमार काशीलाल प्रसाद भोला साह राजहरण दास आदि ने सरकार के जनप्रतिनिधियों के विरोधी रवैये को देखते हुए आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *