पर्व-त्योहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी।

पर्व-त्योहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

कोई भी अधिकारी एवं कर्मी अनाधिकृत रूप से नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय।

मद्य निषेध कानून का कराएं प्रभावी अनुपालन, लगातार चलाएं छापेमारी अभियान।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश।

आरटीपीएस काउंटर का नियमित संचालन तथा निरीक्षण करने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्रशसनिक एवं पुलिस अधिकारियों के सहयोग से पूर्व के पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया है। आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है। सभी अधिकारी सचेत होकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। आ-सूचना संग्रह को मजबूत रखें और सूचना प्राप्त होने पर त्वरित गति से निरोधात्मक कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। सभी एसडीएम, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी, एसएचओ ससमय शांति समिति की बैठक कर लेंगे। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था संधारण हेतु मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। अद्यतन प्रतिवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी पर्व-त्योहार अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। विधि-व्यवस्था संधारण अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। कोई भी अधिकारी एवं कर्मी अनाधिकृत रूप से मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। विधिवत सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेनी आवश्यक है। इसका उल्लंघन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

मद्य निषेध की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस कानून का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। लगातार संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर छापेमारी अभियान चलाया जाय। चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाईजर से जांच की जाय। शराब पीने वाले व्यक्तियों से जांच-पड़ताल करने के उपरांत शराब की सप्लाई करने वाले कारोबारियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय। इसके साथ स्प्रिट कारोबारियों पर नजर रखी जाय। शराब विनिष्टीकरण से संबंधित आदेश होने पर समसय जब्त शराब का विनिष्टीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय।

भू-समाधान की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित रूप से शनिवारीय जनता दरबार का आयोजन थानास्तर पर होना चाहिए। उच्चस्तर पर लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। जनता दरबार में आए मामलों को पंजी में विधिवत संधारित किया जाय। इससे संबंधित प्रतिवेदन कितने मामले प्राप्त हुए, कितने का निष्पादन हुआ, कितने मामले अग्रसारित किये गये आदि का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिया कि एसडीएम एवं डीसीएलआर शनिवारीय जनता दरबार कार्य का लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे गंभीर मामले जिनका समाधान थानास्तर, अनुमंडलस्तर पर नहीं हो पा रहे है, वैसे मामले को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के पास भेजे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। ऐसे मामलों में एसएचओ एवं सीओ लापरवाही नहीं बरतें। टॉप केसेस की लिस्टिंग करें और त्वरित गति से कार्रवाई करें। पर्व-त्योहार को लेकर भूमि विवाद के मामले पर अलर्ट रहें।

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित कराएं। प्रयास ऐसा करें कि निर्धारित अवधि में ही मामले निष्पादित हो जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, आरटीपीएस का काउंटर का लाभ मिलना चाहिए। नियमित रूप से आरटीपीएस काउंटरों का निरीक्षण करें। बगहा-01, मधुबनी सहित अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले प्रखंड/अंचल को विशेष देकर लंबित मामलों को निष्पादित करना होगा।

जन संवाद कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि यह बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में।सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि पूर्व के पर्व-त्योहार को अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया गया है। आगामी पर्व-त्योहार को इसी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहना होगा। 107, बंध पत्र, डीजे जब्ती की कार्रवाई पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाय। असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर नजर रखी जाय और कार्रवाई की जाय। पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव ने कहा कि मद्य निषेध के साथ पुलिस का ज्वाइंट छापेमारी करायी जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी, गुंडा परेड, एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी अलर्ट होकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे और कार्रवाई करेंगे।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मार्च 2022 से अबतक अवैध खनन, परिवहन मामले में कुल-165 वाहन को जब्त किया गया है। 167 छापेमारी, 14 प्राथमिकी, 01 गिरफ्तारी के साथ ही 122.85 लाख रूपये की वसूली की गयी है। उन्होंने बताया कि 25207 लाख सीएफटी बालू, 5605 सीएफटी पत्थर एवं 1100 सीएफटी मिट्टी को जब्त किया गया है। इसके साथ राजस्व प्राप्ति के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध कुल-570.54 लाख रूपये की वसूली की गयी है।

जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई की जाय। नियमित रूप से छापेमारी की जाय। विधिवत जांच कराएं और कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान नहीं करना है, अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करनी है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *