अधिकारीयों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी!
स्थानीय मुखिया ने बलोर नदी के कटाव का मुद्दा उठाया!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) प्रखंड के गोबरौरा पंचायत के मटियरीया गांव सरकारी विद्यालय के प्रांगण में अनुमण्डलीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया |कार्यक्रम की शुरुआत एस डी एम नरकटियागंज सुर्यप्रकाश गुप्ता, एल आर डी सी कुमार प्रशांत, प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी , बीडीओ सह सिओ एस प्रतिक व बीपीआरओ सोनाली गुप्ता एवं मुखिया संजय पाठक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस डी एम श्री गुप्ता ने बताया कि जन समस्याओं व शिकायतों की जानकारी पाकर उनका त्वरीत निदान एवं सरकारी योजनाओं को जमीन पर लागु करने को सुझाव के निमित्त इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में आये कुल पन्द्रह आवेदनों के निराकरण की बात भी बतायी वहीं जन संवाद कार्यक्रम में आए लोगों से अपने अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की बात कही |प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी ने इस कार्यक्रम को जनता के लिये बरदान बताया |जनता की तरफ से बोलते हुये ग्रामीण अरबिन्द मिश्रा ने परिमार्जन में हो रहे खेल व बिजली बिल में में सुधार करने का जन उपयोगी मुद्दा उठाया | साथ ही परिमार्जन के बारे में उन्होंने बताया कि जमीन सम्बंधित सभी कागजात अंचल में उपलब्ध हैं |कम्प्यूटर औपरेटरो की कमी से नाम या खाता खेसरा गलत हो गया है और जनता को महिनों अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड रहा है |मुखिया संजय पाठक ने अपने पंचायत के मटियरीया व गोबरौरा ग्राम में सडक किनारे नाली निर्माण का मुद्दा उठाया तो वहीं मटियरिया गांव के विनय तिवारी ने शौचालय का पैसा उठाकर शौचालय नहीं बनवाने और उसके परिणाम स्वरुप सड़कों पर गंदगी फैलाने की बात बतायी |उमेश यादव ने बलोर नदी से कटाव की बात बतायी | तो मंजीत पासवान ने अपने पंचायत में बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान की मांग की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि शिक्षक की बहाली के बाद शिक्षकों की कमी दुर हो जायेगी |वही चिकित्सा प्रभारी प्रतिनिधि अंजारुल हक ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी |आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन, कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ,अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अंशु कुमारी, जिविका बिपीएम ललन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी श्रुति, आदि ने भी अपने विभागों से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी जन संवाद कार्यक्रम में आए आम जन को दी |मौके पर बिडीओ एस प्रतिक, पंचायती राज पदाधिकारी सोनाली गुप्ता, आर ओ शशिरंजन कुमार,अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,भी उपस्थित रहे |कार्यक्रम की अध्यक्षता गोबरौरा पंचायत के मुखिया संजय पाठक ने किया जब कि संचालन महिला पर्यवेक्षिका आरती सिंह ने किया।