नशा को दूर भगाना है समाज को स्वच्छ बनाना है वीरेंद्र उपाध्याय!

नशा को दूर भगाना है समाज को स्वच्छ बनाना है वीरेंद्र उपाध्याय!

Bettiah Bihar West Champaran
नशा को दूर भगाना है समाज को स्वच्छ बनाना है वीरेंद्र उपाध्याय!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

साठी( पश्चिमी चंपारण) गावों में नशा के चलते किशोरा अवस्था में बढ़ रहे नाश के विरुद्ध साठी पंचायत की मुखिया श्रीमती मीरा देवी के द्वारा गुरुवार की सुबह में वार्ड नंबर 12 से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। मौके पर मौजूद शिक्षाविद सह समाज सेवी मुखिया पति बीरेंद्र कुमार उपादाध्याय ने कहा कि आज समाज में युवाओं में नशा अपना जड़ जमाते जा रहा है। जिससे छोटे – छोटे अपराध पनप रहे है। जिसका मुख्य कारण समाज में छिपे नशा का बढ़ावा देने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उसे समाज से वहिस्कार करते हुए पुलिस को सूचित करने की जरूरत है। नही तो आने वाले समय में समाज एवम परिवार के लिए यह और घातक होगा। जिसमें हम सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। आज हम सभी अभिभावक अपने बच्चों पर सुबह शाम ध्यान देना बंद कर दिए है। जिसके कारण समाज में छिपे भेड़िए नन्हे मुन्ने बच्चो को बहला फुसलाकर कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। समय रहते हम सजग नही हुवे तो आने वाली भावी पीढ़ी का जीवन गर्ग हो सकता है। साथ ही समाज एवम देश के भविष्य को दीमक की तरह चाट जाएगा। जबकि बृंदाबान निवासी समाज सेवी एकरामुल हक ने गजल के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुवे कहा कि ग्लासों में जो दुबे फिर न उभरे जिंदगानी में, हजारों बह गए इन बोतलों के बंद पानी में। दारू का प्याला मौत का कड़वा प्याला है, छुपी है जहर शरबत में लगी है आग पानी में। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भले ही आपका बच्चा गलत नहीं है लेकिन गलत संगति में बैठता है तो उसको गलत ही माना जाएगा। इसलिए आप अपने बच्चों की संगति पर ध्यान दे यही आपकी सबसे बड़ी नशा मुक्ति पर एक बड़ी जीत होगी। वही कार्यक्रम में मौजूद दारोगा रणविजय सिंह ने उपस्थित सभी अभिभावकों से अनुरोध किया की आप अपने दायित्व को समझते हुए समाज को दूषित करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करे प्रशासन हर समय आपके सहयोग में शामिल रहेगा।
थाधयक्ष उदय कुमार ने मुखिया के मुहिम की सराहना करते हुवे कहा कि यह मुहिम रुकनी नही चाहिए। साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति जागरूक भी होना पड़ेगा। तथा समाज में फैले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की आवश्यकता है और मुझे सूचित करें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे उसी समय दंडित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *