किसान गोष्ठि मे शरद कालीन गन्ना बावग तथा गन्ना क्षेत्र विस्तार से संवंधित दी गई विस्तृत जानकारी।

किसान गोष्ठि मे शरद कालीन गन्ना बावग तथा गन्ना क्षेत्र विस्तार से संवंधित दी गई विस्तृत जानकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) शनिवार के दिन तिरूवाह क्षेत्र के भोगाडी बाजार में आयोजित एक किसान गोष्ठि मे शरद कालीन गन्ना बावग तथा गन्ना क्षेत्र विस्तार से संवंधित विस्तृत जानकारी किसानों को दी गयी।किसान गोष्टी में सैकड़ो किसानों की भागीदारी रही।शुगर इंडस्ट्रीज के गन्ना महाप्रवंधक जयप्रकाश त्रिपाठी ने गन्ना रोप और अंतरवर्ती खेती के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि किसान गन्ने के साथ अंतरवर्ती खेती कर दोहरी लाभ कमा सकते है।

अगैती किश्म के धान की रोपाई के साथ ही अन्य फसलों से गन्ना फसल का तुलनात्मक काम के बारे में किसानों को जागरूक किया ।किसान गोष्ठि की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी अली असगर ने किया।ईख विकास विभाग पटना से आये उप निदेशक राकेश रंजन ने बिहार सरकार से प्रदत लाभों के विषय मे किसानों को जानकारी दी।उन्होंने गन्ना किसानों को मिलनेवाले अनुदान के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक नकदी फसल है।

इससे किसान दोहरी लाभ कमा सकते है।उन्होंने उन्नत प्रभेद के गन्ना खेती करने की नसीहत दी तथा किसानों को बताया कि उत्तम प्रभेद के बीज कौन कौन से हैं, तथा इसपर किसानों को कितना अनुदान मिलेगा।मौके पर कई किसानों के समस्याओं का निदान किया गया।किसानों ने खुलकर अपनी समस्याओं को उप निदेशक के सामने रखा।जीएम केन ने कहा कि किसान से ही मिल है अतएव किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा।इस मौके पर किसान नूरआलम,मंजूर आलम, हसिउल्लाह, गौरी मिस्त्री, हैदर अली,बदरुल हसन अनीसुर्रहमान, शेख हारून आदि सैकड़ो किसान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *