बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायल अवस्था में बेतिया गवर्मेंट हास्पीटल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया परिजन पटना ना लेजाकर गोरखपुर लेकर जा रहें थे कि जैसे ही लौरिया पहुंचे की रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई । मृतक की पहचान प्रखंड के सिसवनिया पंचयात के सिसवनिया गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी स्व यमुना सिंह के 70 वर्षीय पुत्र मनन सिंह के रूप में हुई है। मृतक गुरुवार को देर शाम में सिसवनिया बाजार से घरेलू सामान खरीदकर घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही लौरिया बगहा मुख्य सड़क
एन एच 727 रोड पार करने के क्रम में ही अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए बेतिया
जी एम सी एच ले गए जहाँ डाक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया तो परिजन पटना ना लेजाकर गोरखपुर लेकर जा रहें थे कि जैसे ही लौरिया पहुंचे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई।
वही मृतक के पुत्र ज्योति शंकर सिंह ने बताया की गोरखपुर ले जाने के क्रम मे लौरिया चीनी मिल के पास उनकी मौत हो गई।
मनन सिंह को पांच पुत्री और तीन पुत्र है। सभी का शादी हो चुकी है। स्व मनन सिंह किसान थे । घटना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मृतक के पुत्र जयोतिशंकर सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और कहा कि मुझे इस संबंध में कोई केश मुकदमा दर्ज नहीं करना है ।