महिनो बित गई नही टपका नल से जल ग्रामीणों का प्रदर्शन!

महिनो बित गई नही टपका नल से जल ग्रामीणों का प्रदर्शन!

Bettiah Bihar East Champaran West Champaran

सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नल-जल हुई बिफल!

दूषित पानी पिने से हो रही बिमारी!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी पटजिरवा पंचायत में विते दो माह से ग्रामीणों को सुद्ध पेय जल नसीब नही हो रहा लोगो ने बताया की हमलोग स्थानीय वार्ड सदस्य से इसकी शिकायत कई बार किये लेकिन उनके द्वारा एक तक नही सुनी गई। महिलाओं ने बताई की लगातार आधा किलोमीटर दूर दुसरे वार्ड से पानी लाते है। सरकार का ये कहना है। कि हर घर को नल का जल पहुचा दिया गया है। लेकिन अभी भी इस योजना से लोग वंचित है। ग्रामीण उमेश प्रसाद ने बताया की हमलोगो को दो महिनों से नल का पानी नही मिल रहा। बिस फिट पर लगे चपाकल का पिनी पि रहे है। जिससे अनेको प्रकार की बिमारिया हो रही है। वार्ड सचिव कामेश्वर प्रसाद ने बताया की दो महिनों से पानी नही मिल रहा । बिजली विभाग के द्वारा मिटर नही होने के कारण विधुत सप्लाई को काट दिया गया है। जिसके कारण बंद पडा है। इस सम्बंध में मुखिया पती कमलेश यादव ने बताया की वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा कागजात बिधुत विभाग के कनीय अभियन्ता को एक माह पूर्व मिटर लगाने के लिए सभी कागजात दे दिया गया है। लेकिन अभी तक मिटर नही लगा। जिससे नल जल बंद पडा हुआ है। और यह भी बताया की वार्ड नंबर तीन, चार,पाच,दस जो पीएचडी विभाग के देख रेख में है। वह तीन माह पूर्व से बंद पडा है। प्रदर्शन कर रहे निशान्त कुमार, पप्पु कुमार, शारदा देवी,गुडडू कुमार, जगरनाथ प्रसाद राजु कुशवाहा,लछमीना देवी,चन्द्रिका प्रसाद, उमेश प्रसाद, रजनीश कुमार, इत्यादी मौजूद रहे। इस संबंध में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता से प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं की गई। जिससे उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *