पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सह सांसद डॉ संजय जायसवाल ने की प्रेस वार्ता।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि एनडीए सरकार फिर से बिहार में बनने से कितनी बड़ी परिवर्तन आई है उसका सबसे बड़ा उदाहरण आज से 1 साल पूर्व दो अरब अठारह करोड रुपए जमीन अधिग्रहण के लिए जो पखनाहा पूजहां शिवरही पुल के लिए दी गई थी उस फाइल को किसी खास योजना के तहत महा गठबंधन की घोटाले सरकार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव जिस समय थे, उनके आदेश से यह फाइल बन्द की गई थी जब महा गठबंधन की सरकार हटी तो वैसे ही 5 फरवरी को डीपीआर बनकर दिल्ली चली गई, वहीं 12 फरवरी को जमीन के अधिग्रहण की नोटिस अखबार में निकल गई।

वही सांसद द्वारा क्षेत्र की जनता से अपील किया गया कि इस अधिग्रहण में जिनका भी जमीन इस पुल अंतर्गत जो आ रहा है, वह सब व्यक्ति जाकर वेबसाइट पर देख सकते हैं कि कही किसी का गलत खाता खेसरा तो नहीं जुड़ गया वैसे व्यक्ति अपना आपत्ति दर्ज करा सकते है अभी आपत्ति ली जा रही है। ये पुल निर्माण करीब 4 हजार करोड़ की योजना केंद्र सरकार की है, वही उन्होंने बताया की इस पुल के बन जाने के बाद बेतिया से गोरखपुर की दूरी करीब 35 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यहां के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रवि सिंह, मनुबाबू कुशवाहा, राहुल कुमार, आनंद सिंह, प्रतीक एडविन शर्मा, अमिताभ चौधरी, विजय चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *