बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
योगापट्टी( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय जोगापट्टी प्रखंड के बिशनपुरवा में स्कूल जैसी बुनयादी सुविधाएं आज तक उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से अपनी मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। बताया की तीन सौ से अधिक परिवार वाले बिशुनपुरवा गांव है। जहा के बच्चे कोसो दुर पढने के लिए जाते है। लेकिन बिते वर्ष 2018 में स्कूल बनवाने के लिए भूमि चिन्हित कर मापी भी करवाया गया था। लेकिन अभी तक स्कुल नही बन सका जिसको लेकर ग्रामीण सुनील कुमार,चंदन कुमार,हुसैन मियां,बागड शाह,सूरज कुमार,राजेश शाह,विनोद शाह,आदी ने कहा कि हमारे यहां के बच्चों को पढाई करने काफी दिक्कत होता है। कई बार देखा गया है कि दूर होने के कारण बच्चे घर से तो पढ़ने के लिए निकलते हैं लेकिन रास्ते में खेलते रह जाते हैं। और स्कूल नहीं जा पाते है। बताया कि सिर्फ सरकार कहती है। कि हमने गांव में हर सुविधा मुहैया करायी है। जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। आजादी कई दशक बित जाने के बाद भी इस गांव में संसाधन के नाम पर कुछ भी नही हैं। खासकर स्कूल जो गांव के विकास में कारगर साबित होता है। वह अभी तक नहीं मिला है। स्कूल नहीं रहने के कारण जहां छोटे बच्चों को 1 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए भेजना संभव नहीं है। वही इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए अंचलाधिकारी प्रियव्रत कुमार से दूरभाष के माध्यम सम्पर्क किया लेकिन फोन रिसीव नही हुआ जिसके कारण उनकी प्रतिक्रिया नही ली गई!