ग्रामीणों को कट्टा दिखाकर डरवाते चार धराये, एक लोडेड देशी कट्टा , तीन मोटर साईकिल सहित तीन मोबाईल जप्त!

ग्रामीणों को कट्टा दिखाकर डरवाते चार धराये, एक लोडेड देशी कट्टा , तीन मोटर साईकिल सहित तीन मोबाईल जप्त!

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया ( पश्चिमी चंपारण) शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के गोनौली पंचायत स्थित परोरहा गांव में किसी पुराने विवाद को लेकर उक्त गांव में जाकर भयभीत करने और देशी कट्टा दिखाकर डरवाने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने चार नव युवकों को तीन मोबाईल, तीन मोटर साइकिल और एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना के गस्ति दल को सूचना मिली कि ग्राम परोरहा में कुछ नव युवक अपने मोटर साईकिल पर सवार हो हरवे हथियार से लैस होकर गांव में किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाले है। सूचना के सत्यापन हेतु गस्ति पदाधिकारी एस आई धर्मेंद्र नारायण ठाकुर गृह रक्षक बल के साथ पहुंचे और चारो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछ ताछ कर तलाशी लिए तो जुगनू आलम उम्र 24 वर्ष पिता मोहम्मद गुफरान ग्राम बरवा शेख टोली के कमर में रखा एक जिंदा कारतूस लगा देशी कट्टा बरामद हुआ और सत्यापन के दौरान कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया तो चारो लड़को को उनके मोटर साईकिल सहित थाना लाया गया तथा गहन जांच पड़ताल किया गया तो सभी की गति विधि संदिग्ध पाई गई जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि गस्ति के दौरान परोरहा गांव से चार लड़कों को पकड़ा गया।जिनके पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस तीन मोबाईल और तीन मोटर साईकिल क्रमशः हीरो एचएफ डीलक्स, बुलेट और अपाची जप्त किया गया है। जिसमे उक्त जुगनू आलम सहित प्रवीण कुमार उम्र 19 वर्ष पिता अखिलेश कुमार साह ग्राम लक्ष्मी पुर लौरिया, सुमित कुमार उम्र 18वर्ष पिता संजय प्रसाद ग्राम लौरिया प्रभु चौक और पप्पू कुमार उम्र 18वर्ष पिता कैलाश यादव ग्राम ढढवा सभी थाना लौरिया जिला पश्चिम चंपारण बेतिया शामिल है सभी के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *