BPSC से UP के बने शिक्षक ने व्हाट्सएप से भेजा इस्तीफा, बोले-‘छुट्टी कम होने से परिवार से नहीं मिल पाएंगे’

BPSC से UP के बने शिक्षक ने व्हाट्सएप से भेजा इस्तीफा, बोले-‘छुट्टी कम होने से परिवार से नहीं मिल पाएंगे’

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बिहार : बीपीएससी से बहाल होने वाले शिक्षकों के इस्तीफे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीपीएसपी से नियुक्त 100 शिक्षकों ने अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। शिक्षकों की नौकरी छोड़ने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। नौकरी छोड़ने वालों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ताजा मामला दरभंगा का है। जहां शिक्षा विभाग की ओर से लगातार किए जा रहे बदलाव से परेशान होकर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले अमन गुप्ता ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर के प्रिंसिपल को अपना त्याग पत्र दे दिया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि शिक्षक ने कहा कि घर मेरा लखनऊ उत्तर प्रदेश है। यहां समय कम मिल पा रहा है और हमें आने-जाने में भी असुविधा हो रही है। इसी कारण से हम त्यागपत्र दे रहे हैं। क्योंकि हम परिवार से नहीं मिल पाएंगे। शिक्षक ने बताया कि हम अपने परिवार से विमर्श करने के बाद त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमन गुप्ता ने इस बात की जानकारी व्हाट्सएप पर भेजा है। इसकी हार्डकॉपी विभाग को भेज रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *