नौवीं जांच परीक्षा में सफल छात्रों को मुखिया ने किया सम्मानित।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

छात्र देश के भविष्य और शिक्षक निर्माणकर्ता।

परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है।

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया पश्चिम चंपारण।
रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय मझौलिया में गुरुवार को जिला मुखिया महासंघ के जिला सचिव सह मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश ने नौवीं जांच परीक्षा में सफल छात्रों को कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुखिया सत्य प्रकाश ने कहा कि परिश्रम करने से सफलता मिलती है। छात्र देश के भविष्य हैं तो शिक्षक देश का भविष्य तैयार करते हैं। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षकों का आदर करते हुए अनुशासन का पालन करना चाहिए तथा पठन-पाठन में मन लगाकर तैयारी करनी चाहिए।
पुष्पांजलि नगमा मनीषा सोनाक्षी संजीव मंजीव अरविंद वंदना गुलशन मनीष अनुज रुचि कुमारी गूगुल परी कुमारी अर्पणा कुमारी आदि सफल छात्रों को छात्रों को मुखिया सत्य प्रकाश सचिव इनर मन प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर द्वारा कॉपी और निर्झर लेखनी देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर और वरिष्ठ शिक्षक संजय पांडे ने कहा कि छात्रों को मन लगाकर पठन-पाठन करना चाहिए। वर्ग में शिक्षकों के पढ़ते समय ध्यान पूर्वक पठन-पाठन करना चाहिए। शिक्षकों को भी पुरी मनोयोग के साथ पढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक सह पत्रकार अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी होती है। सफल छात्रों को और अधिक अंक लाने के लिए परिश्रम करना चाहिए वही कम अंक पाने वाले छात्र भी ईमानदारी पूर्वक परिश्रम करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को शिक्षकों से ज्ञान प्राप्त करने में पूरा अनुशासन दर्शना चाहिए।वर्ग में पढ़ाई जाने वाले विषय वस्तु को ध्यान पूर्वक ग्रहण करना चाहिए।
इस अवसर पर रामवती देवी रिंकी देवी गुड़िया कुमारी आयशा खातून अंजली कुमारी अंजिता कुमारी नागेन्द्र पांडे चंद्रिका प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *