रेल परिसर बेतिया में प्रारम्भ हुई शिक्षा की पाठशाला।

रेल परिसर बेतिया में प्रारम्भ हुई शिक्षा की पाठशाला।

Bettiah Bihar West Champaran

रेल पुलिस उपाधीक्षक, ने बच्चों में वितरित की पेन, कॉपी व अंग्रजी की पुस्तक।

क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से पाठशाला की पहल: रेल पुलिस उपाधीक्षक!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत रेल बेतिया के परिसर में 16 दिसंबर, शनिवार के दिन 39 बच्चों की प्रथम पाठशाला का प्रारम्भ रेल पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार के द्वारा प्रारम्भ की गई। वही पाठशाला आरंभ के पूर्व रेल उपाधीक्षक उमेश कुमार ने सभी बच्चों को पेन, कॉपी, व अंग्रेजी की पुस्तक का वितरण करते हुए बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर डॉ आशीष कुमार के नेतृत्व में विभिन्न रेल थाना परिसर में पूर्व से संचालित पाठशाला का कार्य किया गया है जिनमे मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, एवं रक्सौल में शिक्षा देने का कार्य जारी है, इस क्रम में आज रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज बेतिया में प्रारम्भ की गई। जिसमें 39 बच्चों ने प्रथम पाठशाला में हिस्सा लिया। इन बच्चों को बिस्कुट व मिठाई भी दी गई। बच्चों में हर्ष भी व्याप्त था। वही रेल उपाधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि पाठशाला खुलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बहुत सारे बच्चे जो इधर उधर भटक रहे है जो गलत राह पर किसी के बहकावे में चल पड़ रहे है उन्हें सही मार्ग दिखाना, अच्छी शिक्षा का ज्ञान देना ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित न हो एवं बुरी आदतों की पकड़ न कर सके इस उद्देश्य से इस रेल पाठशाला को प्रारम्भ किया गया है, एवं रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इसे अन्य मुख्य रेल थानो में ऐसे पाठशाला को प्रारम्भ किया जाना है। आज के इस प्रथम पाठशाला की शिक्षिका सह रेल सिपाही अंतिमा कुमारी, एवं शिक्षक राज कुमार राम (रेल सिपाही) थे जहां बच्चों को प्रथम पाठशाला में अल्फाबेट, एवं वर्णमाला का ज्ञान बताया। वही आज के इस कार्यक्रम में रेल थानाध्यक्ष, बेतिया आफताब आलम, सुनील कुमार सिंह राजेंद्र दास लोकेश कुमार सहित अन्य रेल पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *