संत थॉमस मिशन स्कूल ने हर्ष के साथ क्रिसमस डे मनाया।

संत थॉमस मिशन स्कूल ने हर्ष के साथ क्रिसमस डे मनाया।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण)
नगर निगम बेतिया, कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत संत थॉमस मिशन स्कूल के बच्चों ने हर्ष के साथ क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर पास्कल आनंद, मुख्य अतिथि जावेद आलम, अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश (स्पेशल कोर्ट पास्को ), भारती कुमारी ए सीजीएम, मनीष कुमार, जिला विद्युत अभियंता विद्युत विभाग पश्चिम चंपारण, बेतिया राकेश डिक्रूज, जिला समन्वयक, (विधिक साक्षरता क्लब), विद्यालय के सेक्रेटरी फादर हेनरी फर्नांडो, अन्य फादर, सिस्टर, ब्रदर्स उपस्थित रहे। वहीं मुख्य अतिथि जावेद आलम ने अपने संबोधन में यह बताया कि आज मैं बहुत अच्छा अनुभव कर रहा हूं जहां इस संस्था द्वारा मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया आज जिस प्रकार बच्चों ने जो अपना प्रदर्शन दिखाया, मैं अपने बाल्य अवस्था में इस प्रदर्शन को देखकर कुछ पलों के लिए पहुंच गया, मुझे भी अपने बाल्य अवस्था की अनुभूतिया होने लगी थी, काफी अच्छा व सराहनीय योग्य इन नन्हे बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है। वहीं उपस्थित बच्चों को कुछ न्यायिक जानकारी भी साझा करते हुए बच्चों को यह संदेश दिया कि बुराइयों को न अपनाए, अपने अच्छाइयों के साथ अपने जीवन को सवारे। यही संदेश प्रभु यीशु ने भी दिया था, जिनका हम सभी अनुश्रवण करते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। इस त्यौहार का मतलब सिर्फ सजावट करना ही नहीं बल्कि एक दूसरे को प्रेम भाव का संदेश देना, आपसी भाईचारा रखना एवं द्वेष की भावना को, कुरीतियों को दूर करना, इस पर्व का मुख्य उद्देश्य रहा है। वही कार्यक्रम में बच्चों ने सांता क्लॉस की वेशभूषा डालकर उपस्थित बच्चों व स्टाफ सदस्यों को चॉकलेट वितरण की तथा नृत्य किया। इस अवसर पर क्रिसमस नाटक द्वारा यीशु के जन्म का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने कैरोल गाया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक ने मुख्य अतिथियों सहित शिक्षकों तथा विद्यालय के कर्मचारियों को क्रिसमस उपहार दिया और अंत मे फादर पंकज पीटर ने बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने तथा उसे सार्थक बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *