रक्सौल: पुलिस ने एक व्यवसायी के घर से 94 लाख कैश बरामद किया है। नागा रोड स्थित गुड़ व्यवसायी ध्रुप साह के घर पर रविवार को छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने इसके घर से 94 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। इसमें 60 लाख नेपाली और 34 लाख भारतीय नोट शामिल है। घर से नोट गिनने वाली मशीन भी मिली है। मामला हवाला से जुड़ रहा है।इधर, पुलिस ने व्यवसायी से पूछताछ की पैसों की पूरी जानकारी नहीं दे पाए।
फिलहाल रुपयों को जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि मोतिहारी के सीमाई अनुमंडल रक्सौल में एक व्यवसायी के पास भारी मात्रा में नोट आए हैं। सदर एएसपी के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी की गई।
हवाला का पैसा बताया जा रहा है
सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी धूप साह गुड़ की आड़ में हवाला का कारोबार करता था, उसी हवाले का पैसा होने की बात कही जा रही है। 94 लाख रुपए बरामद होने के बाद से मोतिहारी की पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है। साथ ही कई और जांच एजेंसी को दी है ताकि जांच पूरी तरह साफ हो सके।