चनपटिया प्रखंड के महना कुली गांव में मारवाड़ी युवा मंच बेतिया शाखा द्वारा‌ आगामी ठंड के आगमन को देखते हुए गरीब और असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल वितरण।

चनपटिया प्रखंड के महना कुली गांव में मारवाड़ी युवा मंच बेतिया शाखा द्वारा‌ आगामी ठंड के आगमन को देखते हुए गरीब और असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल वितरण।

Bettiah Bihar West Champaran

कंबल वितरण कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने मारवाड़ी युवा मंच के इस कार्य को एक अच्छी पहल बताया।

वही कंबल वितरण करने के दौरान गरीब असहाय लोगों ने दिया मारवाड़ी युवा मंच बेतिया को धन्यवाद!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
दिनांक 24 दिसंबर 2023 रविवार के दिन मारवाड़ी युवा मंच बेतिया शाखा द्वारा बेतिया नगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित चनपटिया प्रखंड के महना कुली गांव में 100 गरीब एवं असहाय लोगों के बीच आनंद सबके लिए कार्यक्रम के अंतर्गत कंबल‌ एवं मिठाई का डब्बा वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय मास्टर आदित्य जी एवं बबलू जी का आपार सहयोग मिला।
मौके पर इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच शाखा बेतिया के अध्यक्ष अर्पित किसान, सचिन पल्लव किसान, कोषाध्यक्ष तेजस्वी सोमानी एवं मोहित झुनझुनवाला, उमंग केजरीवाल, दीपक अग्रवाल, भरत अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, उमंग मोटानी, अंकित शिकारिया, निशांत शर्मा, रचित किसान‌‌‌ , कीरीश अग्रवाल , यश उदयपुरिया, दीपक केडिया, प्रशांत चूड़ी वाला, इत्यादि उपस्थित रहे! मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि ठंड के मौसम के अंत तक यह कार्यक्रम पुनः चलता रहेगा ताकि गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *