दंगल प्रतियोगिता में कई नामचीन पहलवानों ने जौहर दिखाया!

दंगल प्रतियोगिता में कई नामचीन पहलवानों ने जौहर दिखाया!

Bettiah Bihar East Champaran लौरिया

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया ( पश्चिमी चंपारण )
सोमवार को प्रखंड के धोबनी पंचायत के मलाहीटोला में सोमवार को विशाल दंगल प्रतियोगिता का अयोजन हुआ। सबसे पहले अखाड़ा में प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी, एचबीएल चीनीमिल के महाप्रबंधक अजय पवार, नरकटियागंज चीनीमिल के प्रमोद गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की धरोहर है,इसे जीवंत रखने की जरूरत है । दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों को अपना करतब दिखाने का अवसर मिलता है। चीनीमिल के जीएम श्री पवार ने कहा कि मैं स्थानीय पहलवानों को हरसंभव मदद करूंगा। इधर कुश्ती दंगल में गाजीपुर के साहेब पहलवान को स्थानीय पहलवान सतन ने धोबियापाट देकर चारोंखाने चित कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वहीं रामभजू पहलवान ने महाराजगंज के ध्रुव पहलवान को छकाते हुए उसे चित कर दर्शकों का मन मोह लिया। इधर रौशन पहलवान हरसिद्धि के बबलू पहलवान को चित किया। करीब तीन दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपनी पहलवानी का जौहर दिखाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।विराट दंगल के सफल आयोजन में उपाध्यक्ष मुकेश साह, नीपू दीक्षित, पंचायत के मुखियापति सुरेंद्र राम, सनी तिवारी, सुशांत तिवारी आदि का मुख्य भूमिका रहा। मौके पर थाना के दारोगा चंद्रशेखर कुमार, पूर्व मुखिया भोला सिंह, महेश यादव, बीरबल साह, लालबाबू चौधरी, मनोज दीक्षित, नागमणि यादव,रेफरी योगेंद्र और गंगा सागर रहे, तो संचालन अशोक पहलवान द्वारा किया गया। सैंकड़ों दर्शक भी कुश्ती का लुफ्त उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *