लौरिया में गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, हजारों कन्याओं की सहभागिता

Bettiah Bihar West Champaran

लौरिया में गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, हजारों कन्याओं की सहभागिता

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
शारदीय नवरात्र और कलश स्थापना की शुरुआत सोमवार को लौरिया प्रखंड में भव्य जलयात्रा के साथ हुई। गाजे-बाजे की धुन और “जय माता दी” के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। हजारों कुआरी कन्याओं की कतारों के साथ निकली कलश यात्रा ब्लॉक चौक, पकड़ी चौक, प्रभु चौक, थाना गेट व लौरिया बाजार होते हुए सीकरहना नदी तक पहुँची। वहाँ से पवित्र जल भरकर लौटने के बाद कलश स्थापना की गई।
इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं व समाजसेवियों द्वारा कन्याओं के लिए फल, जल व नाश्ते की व्यवस्था की गई। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखा।
लौरिया कॉपरेटिव कैंपस में इस बार पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन जयमातादी नवयुवक संघ मोकरी द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड प्रमुख सह राजद नेता शम्भू तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कन्याओं संग कलश यात्रा निकाली गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश कुमार ने इसे ऐतिहासिक आयोजन बताया। इस मौके पर उपाध्यक्ष एकरान खान, लाल मिश्रा, अनिकेत कुमार, व्यवस्थापक इस्लाम खान, अंगूर आलम, अमर दीपू, तैयब हुसैन, यजमान छोटेलाल शाह, उमेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, चंदन पांडेय, अजित कुमार और संजय सिंह मौजूद रहे।इसी क्रम में श्री श्री आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति बसवरिया की ओर से अध्यक्ष खोबारी कुशवाहा के नेतृत्व में भी विशाल कलश यात्रा निकली, जिसमें मुखिया शैलेश कुमार, राकेश पांडेय,अंबुज ठाकुर, अवधेश महतो, प्रदीप कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।
माँ दुर्गा पूजा समिति बिसुनपुरवा ढाढ़वा की ओर से भी गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कन्याओं संग यात्रा निकाली गई। इसमें अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार, सचिव विकास, कोषाध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, मुखिया कन्हैया कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे। समिति ने बताया कि इस वर्ष समस्तीपुर से आए मूर्तिकार इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से मूर्तियाँ तैयार कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बार भी नवरात्र पूरे हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *