18 जनवरी 2024 को भाकपा माले प्रखंड मुख्यालय का करेगी घेराव!

18 जनवरी 2024 को भाकपा माले प्रखंड मुख्यालय का करेगी घेराव!

Bettiah Bihar West Champaran

दस लोगों ने भाकपा-माले की सदस्यता लिया!

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
प्रखंड क्षेत्र तधवानंदपुर में भाकपा माले की बैठक सम्पन्न हुई कार्यक्रम की शुरुवात झंडोत्तोलन से हुआ जिसमें पार्टी के वरिष्ठ योगेन्द्र महतो ने किया झंडोत्तोलन। दिवंगत शहिदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।
उद्घाटनकर्ता सुनील कुमार राव ने कहा कि पंचायत में जनमुद्दों को संगठित करने और संघर्ष खड़ा करने,सीएम भर्ती, ब्रांच गठन, लोकसभा चुनाव की तैयारी का निर्णय लिया गया है ! व्यापक ग़रीबों , नौजवानों ,मज़दूर और किसानों को संगठित कर 2024 में हर बूथ पर BJP को दिया जाएगा शिकस्त! उन्माद और उत्पात की मोदी सरकार को देश की जनता उखाड़ फेंकेगी । माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों, समूह और के सी सी लोन माफ करने, बिजली बिल गड़बड़ी दूर करने और दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने आदि मांग को लेकर 18 जनवरी को बैरिया प्रखंड कार्यालय पर विशाल प्रर्दशन किया जाएगा।
सम्मेलन में 13 सदस्यों की कमिटी का चुनाव हुआ। चुनें गए कमिटी सदस्यों में सुरेंद्र साह, अशोक चौधरी, अनिरुद्ध महतो,अवध बिहारी पटेल, ठाकुर साह, बलीराम महतो, रमेश पटेल, हरदेव महतो, आशा राम, शंभू राम,राज किशोर पटेल, योगेन्द्र महतो और रामबाबू पटेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *