ईवीएम-वीवी-पैट, सीयू के कार्यप्रणाली के बारे में अच्छे से हैण्ड्सऑन ट्रेनिंग लें सेक्टर पदाधिकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

ईवीएम-वीवी-पैट, सीयू के कार्यप्रणाली के बारे में अच्छे से हैण्ड्सऑन ट्रेनिंग लें सेक्टर पदाधिकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

एरर होने पर कैसे मशीनों को ठीक किया जायेगा, इसे अच्छे से जानें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन सेक्टर पदाधिकारियों को दिलाया गया प्रशिक्षण।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज दूसरे दिन समाहरणालय सभाकक्ष में सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया गया। जिले के 292 सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी से प्रारंभ हुआ है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिन 10, 11 एवं 12 जनवरी को दो बैचों में संचालित किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य प्रशिक्षकों द्वारा बतायी गयी बातों को ध्यान से सुनें और सीखें।

उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवी-पैट, सीयू के कार्यप्रणाली के बारे में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। संशय की स्थिति में बार-बार में प्रशिक्षक से हैण्डऑन ट्रेनिंग लें। एरर होने पर कैसे मशीनों को ठीक किया जायेगा, इसे अच्छे से जानें। ईवीएम-वीवी-पैट, सीयू के कार्यप्रणाली के बारे में किसी भी तरह का संशय नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी-दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों को संपादित करना है। निर्वाचन कार्य में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने बूथों का भौतिक सत्यापन कर लेंगे। संबंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे। कम्युनिकेशन प्लान, बूथ पर शौचालय, रौशनी, पेयजल, आवागमन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव पूर्व, मतदान की पूर्व संध्या एवं मतदान के दिन किन-किन बातों का ध्यान रखना है, विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इसके साथ ही चुनाव प्रबंधन, कानून-व्यवस्था एवं शिकायत प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, चुनाव व्यय की निगरानी, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम-वीवी पैट की कार्यप्रणाली, समन्वय, स्वीप सहित चुनाव के अन्य महत्वपूर्ण पहलूओं से सेक्टर पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री सुजीत बरनवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *