15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति:- आचार्य संतोष मिश्रा!

15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति:- आचार्य संतोष मिश्रा!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बन रहा रवि योग का अद्भुत संयोग। आचार्य सं FCतोष मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष मकर संक्रांति पौष शुक्ल चतुर्थी रोज सोमवार दिनांक 15 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा। इसी दिन खरमास समाप्त होगा। और भगवान सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शास्त्रों के अनुसार साल में इसी एक दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं इस वर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रवि योग बन रहा है। इस दिन जिनके राशि पर शनि की ढैया साढ़ेसाती या कुंडली में शनि की अरिष्ट महादशा चल रहा हो तो शनि मंत्र का जप, स्नान दान, तिल दान, लोहा,अन्न दान करने से सभी ग्रह दोष समाप्त होंगे। और उन्नति तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। इस वर्ष मेष, सिंह, और मीन राशि वालों के लिए यह संक्रांति उत्तम फलदायी है। आगे आचार्य संतोष मिश्रा शक्तिपीठ भंगहा माई स्थान बेतिया, बिहार ने बताया कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त 15 जनवरी 2024 को रात्रि 02/49 से आरंभ होकर अगले दिन 16 जनवरी 2024 को रात्रि 01/13 बजे तक रहेगा।इस वर्ष मकर संक्रांति का पुण्य काल 15जनवरी 2024 को रात्रि 09 बजकर 13 मिनट पूर्वाह्न पर हो रहा है इसलिए 15 जनवरी 2024 को पूरा दिन मकर संक्रांति मनाया जाएगा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रातः काल गंगा आदि नदियों में स्नान करने के पश्चात तिल, मोदक, लोहा, सरसों तेल, अन्न, वस्त्र आदि का दान करें। और आज के दिन खिचड़ी, दही- चूड़ा खाने का विधान है। आज के दिन से खरमास समाप्त होकर सभी के घरों में मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाता है और सभी के घरों में शहनाइयां बजने लगती है। उक्त बातों को अचार्य संतोष मिश्रा ने संक्रांति के पूर्व अपने निवास स्थान पर हरि ओम सनातन संस्कृति मिलन समारोह में जनमानस को सम्बोधित करते हुए कही।उक्त अवसर पर और भी गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें आचार्य उदय कुमार पांडेय, आचार्य सच्चिदानंद मिश्र, पंडित राधेश्याम पाठक, आचार्य अमरेंद्र शास्त्री, पंडित नीरज मिश्रा, पंडित अनुज कुमार तिवारी, आचार्य सनातन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *