आगामी27 जनवरी को प्रधानमंत्री के चम्पारण दौरे को लेकर सांसद ने की प्रेस वार्ता।

आगामी27 जनवरी को प्रधानमंत्री के चम्पारण दौरे को लेकर सांसद ने की प्रेस वार्ता।

Bettiah Bihar West Champaran

प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा कई परियोजनाओं का होगा शिलान्यास।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पश्चिम चंपारण) आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के चंपारण दौरे को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डॉ. संजय जयसवाल द्वारा शनिवार के दिन अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए माननीय सांसद द्वारा यह बताया गया कि चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है माननीय प्रधानमंत्री जी के बिहार दौरे से चंपारण वासियों को विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं से लाभान्वित करने जा रहे है। जो कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री का आना चंपारण वासियों के साथ बिहार वासियों के लिए भी सुखद का पल होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार के सुगौली में आ रहे है सुगौली के पास जो छपरा बहास में इंडियन ऑयल टर्मिनल का शुभारंभ उनके कर कमल द्वारा होना है। साथ ही साथ नेशनल हाईवे रक्सौल से पिपरा कोठी के हाईवे का, छपरा से बेतिया का नेशनल हाईवे एवं इसके अतिरिक्त बेतिया को बाईपास और बेतिया पटना एक्सप्रेसवे जो की एक भारत सरकार का बहुत ही एंबीशन प्रोजेक्ट है और इससे चंपारण वासियों को काफी लाभ होना है बेतिया से पटना की दूरी महज ढाई घंटे से कम समय में दूरी तय करेंगे चम्पारण निवासी, इसका भी वह शिलान्यास करेंगे बेतिया और रक्सौल की अमृत भारत रेलवे स्टेशन का शिलान्यास होना है और उत्तर बिहार की अनेकों परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन उनके कर कमलो द्वारा होना है। यह कार्यक्रम इंडियन ऑयल परिसर के बगल के स्थान पर होगा इस हेतु मैं सभी चंपारण वासियों को आमंत्रित करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *