13 साल की नाबालिक से चार युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार,तीन हुए गिरफ्तार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
उत्तरी पाटजोरवा पंचायत में एक 13 साल के नाबालिक लड़की से चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया है, आरोपियों में उत्तरी पतजिरवा पंचायत के मुखिया का बेटा शेख के.आज भी शामिल है, तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। पीड़िता घर पर अकेली थी,आरोपी इसको बहला फुसलाकर घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में ले गए,वहां सभी ने बार बारी से दुष्कर्म किया।आरोपी ने पीड़िता का एक वीडियो भी बनाया,उन्होंने धमका कर पीड़िता से कुछ अन्य लोगों के नाम भी कहलवाए,यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। परिजनों को जानकारी मिलते ही वे थाने पहुंचे। महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई,पुलिस ने चारोंआरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें से के.आजम 22 वर्ष, दिलशाद खान 30 वर्ष, अजहरुद्दीनअंसारी 22 वर्ष, और जाहिद खान 22 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने शेख केयाजन और दिलशाद खान को गिरफ्तार कर लिया है। अजहरुद्दीन और जाहिद की तलाश जारी है।सदर एसडीपीओ,रजनीश कांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि पीड़ित का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है,साक्षय जुटाने का काम चल रहा है। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
