मारपीट में जख्मी पिता की मौत, खबर सुन पुत्र की हार्ड अटैक से मौत!

मारपीट में जख्मी पिता की मौत, खबर सुन पुत्र की हार्ड अटैक से मौत!

Bettiah Bihar West Champaran
मारपीट में जख्मी पिता की मौत, खबर सुन पुत्र की हार्ड अटैक से मौत!

गुस्साए ग्रामीणों ने घंटो किया बेतिया लौरिया एनएच 727 मार्ग को जाम!

पुराने कांड के दोषियों की सजा के लिए अड़े ग्रामीण , खूब हुई नोक झोंक!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया/लौरिया। बेतिया बगहा एनएच 727 मुख्य मार्ग से सटे नगर पंचायत के मिश्र टोला गांव निवासी छोटन यादव पिता स्व मंगल यादव की मौत मार पीट के बाद हुये जख्म में इन्फेक्शन से हो गयी । इधर मृतक के घर मौत की खबर सुन बेटे की हो गई मौत |मिली जानकारी के अनुसार करीब छः माह पहले जमीनी विवाद में हुई मारपीट में छोटन यादव के दाहिना पैर तलवार से कट गया था जिसमें जख्म पुराना होने से इन्फेक्शन हो गया था और गोरखपुर ईलाज हो रहा था | जब इस बात की जानकारी मृतक के मझले पुत्र ब्रजेश यादव 26वर्ष को हुयी तो उसे भी हार्ड अटैक हो गया और उसकी भी मौत करीब छः बजे सुबह हो गयी |परिजन तत्काल दोनो मृतको के शव को टेम्पु में लादा और एन एच 727 बेतिया लौरिया मुख्य मार्ग पर होण्डा एजेन्सी के सामने रखकर सड़क जाम कर दिया |परिजनो की मांग थी कि इस मौत को उस विवाद जिसमें मारपीट हुयी थी उसमे जोड दिया जाय |जिसके लिये थानाध्यक्ष तैयार थे और करीब तीन घंटे बाद सडक जाम समाप्त हुआ |इस बीच बेतिया की तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी ।
बतादे कि विगत 9जूलाई को नगर पंचायत के मकरी निवासी स्व शिव शंकर यादव के पुत्र भुलन यादव व ध्रुव यादव मिश्रा टोला के बीच 16कट्ठा जमीन के लिये झगडा हुआ था जिसमें ध्रुव यादव के भाई छोटन यादव बुरी तरह घायल हुये थे |जिनका ईलाज गोरखपुर में हो रहा था |जमीन के बारे में मृतक के छोटा भाई ललन यादव ने बताया कि 16कट्ठा जमीन हमारे पूर्वजो के नाम से है जिसका जोत आबाद करीब 20वर्षो से भूलन यादव व उनके परिवार के लोग जोत आबाद कर रहे थे |दिनांक09/07/23को भुलन यादव के घर के लोग उक्त जमीन पर हरवे हथियार से लैश होकर धन की रोपनी करा रहे थे |हमलोग रोकने गये तो हमलोगों को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिये |इस केस में भूलन यादव व उनके भाई जीतू यादव उर्फ जितेंद्र यादव तीन माह तक जेल की रह चुके हैं |इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि हम अपने वरिय लोगो से राय लेंगे |अगर जरुरत होगी तो पिडीत से फिर आवेदन लेकर अग्रेतर कायवाई की जायेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *